20 दिन से इंडियन बैंक में ताला, ग्राहक परेशान

संवाद सूत्र चिकनियां एक कर्मी के संक्रमित होने से 20 दिन से इंडियन बैंक की लक्ष्मीपुर शाखा म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:55 PM (IST)
20 दिन से इंडियन बैंक में ताला, ग्राहक परेशान
20 दिन से इंडियन बैंक में ताला, ग्राहक परेशान

संवाद सूत्र, चिकनियां : एक कर्मी के संक्रमित होने से 20 दिन से इंडियन बैंक की लक्ष्मीपुर शाखा में ताला लटका हुआ है। बैंक शाखा कब खुलेगी, इसकी कोई सूचना नहीं दी गई है। कोरोना काल में गांव के गरीब, महिला, बुजुर्ग जमा या निकासी के लिए रोज बैंक का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन बैंक की नोटिस को पढ़कर लौट जाते हैं।

नोटिस में लिख दिया गया है कि कोरोना के संदेह के कारण बैंककर्मी आइसोलेशन में हैं। बैंक अगले आदेश तक बंद रहेगा। लगभग 20 दिन पूर्व इंडियन बैंक का एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसके बाद से बैंक के बाहर नोटिस लगाकर इसे अगले आदेश तक बंद कर दिया गया। बैंक के बाहर कोई हेल्पलाइन नंबर भी प्रदर्शित नहीं किया गया है। इसके कारण ग्राहक प्रतिदिन बैंक का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। जबकि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बैंक प्रत्येक दिन 10 बजे से दो बजे तक खोलना है। एलडीएम प्रवीण कुमार ने बताया कि अभी तक शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है। सोमवार से कामकाज शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी