हंसडीहा व सरैयाहाट को जल्द मिलेगी एंबुलेंस

पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने शुक्रवार को सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने घोषणा की कि विधायक निधि से सरैयाहाट व हंसडीहा के लिए एक-एक एंबुलेंस दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:10 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:10 PM (IST)
हंसडीहा व सरैयाहाट को जल्द मिलेगी एंबुलेंस
हंसडीहा व सरैयाहाट को जल्द मिलेगी एंबुलेंस

संवाद सहयोगी, सरैयाहाट: पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने शुक्रवार को सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने घोषणा की कि विधायक निधि से सरैयाहाट व हंसडीहा के लिए एक-एक एंबुलेंस दी जाएगी।

इस दौरान विधायक ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ओमप्रकाश को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना जांच व टीकाकरण में तेजी लाने की जरूरत है। पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर कोरोना जांच व टीकाकरण करने से लोगों को लाभ मिलेगा। काफी हद तक लोगों का संक्रमण से बचाव हो सका। विधायक ने ट्रूनेट जांच मशीन का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों से कहा कि कोरोना का दूसरा चरण बहुत ही भयावह है। इसलिए कोरोना से जुड़े किसी तरह का लक्षण होने पर जांच कराने में जरा भी संकोच नहीं करें। मौके पर बीडीओ दयानंद जायसवाल, मतीन अंसारी, दीपक यादव, विनोद यादव, अशोक यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी