पुलिस ने बिना वजह घूमने वालों को खदेड़ा

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के दूसरे दिन शुक्रवार को रामगढ़ बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि सुबह में कुछ लोग बेवजह सड़कों पर निकले।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:18 PM (IST)
पुलिस ने बिना वजह घूमने वालों को खदेड़ा
पुलिस ने बिना वजह घूमने वालों को खदेड़ा

संवाद सहयोगी, रामगढ़: कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के दूसरे दिन शुक्रवार को रामगढ़ बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि सुबह में कुछ लोग बेवजह सड़कों पर निकले। कई ऐसे दुकानदार ने भी अपनी दुकानें खोलीं, जिसकी अनुमति नहीं थी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रूपेश कुमार बाजार पहुंचे और इन दुकानों को बंद कराया। प्रभारी ने सड़क पर गुजर रहे सभी बाइक सवार को वापस घर भेजा। बाइक रोककर कागजात की जांच भी की। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना का चेन को तोड़ने के लिए 29 अप्रैल तक एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया है। इसलिए सभी लोग इस चेन को तोड़ने के लिए अपने घरों में ही रहें। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें, वह भी पूरी सावधानी के साथ। इस दौरान स्टैटिक टीम के दंडाधिकारी कनीय अभियंता रविशंकर प्रसाद ने कई वाहनों को रोककर गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर जुर्माना भी वसूला। दोपहर तक लगभग दो हजार रुपये जुर्माना वसूला गया था। हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद सड़कों पर धीरे-धीरे आवाजाही कम होती गई और एक बजे के बाद पूरी तरह सन्नाटा छा गया। बेवजह लोगों को घूमने से रोकने के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।

chat bot
आपका साथी