33 अभियंता व 15 कार्यक्रम पदाधिकारी इधर से उधर

संवाद सहयोगी रानीश्वर(दुमका) जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने मनरेगा के कार्य की सुगम क्रिय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 01:42 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 01:42 AM (IST)
33 अभियंता व 15 कार्यक्रम पदाधिकारी इधर से उधर
33 अभियंता व 15 कार्यक्रम पदाधिकारी इधर से उधर

संवाद सहयोगी, रानीश्वर(दुमका) : जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने मनरेगा के कार्य की सुगम क्रियान्वयन के लिए जिले के 15 प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, छह सहायक अभियंता व 27 कनीय अभियंता का दूसरे प्रखंड में तबादला किया है। इसके अलावा 163 ग्राम रोजगार सेबको को प्रखंड में पदस्थापित पंचायत से दूसरे में पदस्थापित किया है। सभी को हर हाल में दो अगस्त तक नई जगह में योगदान करना है। रानीश्वर प्रखंड के बीपीओ कन्हैया लाल झा को जरमुंडी व जामा के गौरव कुमार को रानीश्वर भेजा है। रानीश्वर एवं शिकारीपाड़ा प्रखंड में पदस्थापित सहायक अभियंता अनंत भंडारी को काठीकुंड व गोपीकांदर भेजा गया है। सहायक अभियंता कुल मार्तण्ड को जरमुंडी, काठीकुंड एवं सरैयाहाट से रानीश्वर व शिकारीपाड़ा प्रखंड स्थानांतरित किया गया है। वहीं कनीय अभियंता मनोज टुडू को गोपीकांदर, पवन कुमार एवं विशाल गौरव को जामा प्रखंड स्थानांतरित किया गया है । जामा के कनीय अभियंता रविन्द्रनाथ टैगोर, विष्णु राज व अजय कुमार साह को रानीश्वर लाया गया है। वहीं सदर प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार प्रणव को गोपीकांदर, रामगढ़ के संजीव प्रसाद को सदर प्रखंड, सीता राम मुर्मू को गोपीकांद से रामगढ़, सरैयाहाट के कुमार संजीव को रामगढ़, जामा की नीतू टुडू को काठीकुंड, जरमुंडी के पवन सिंह को सरैयाहाट, मसलिया के सुलेमान हांसदा को सरैयाहाट, आशा रोज हांसदा को जामा, काठीकुंड के रवि प्रकाश को जामा, मसलिया के नाजिर हेम्ब्रम को शिकारीपाड़ा, रामगढ़ की प्रभावती सोरेन को जरमुंडी, रानीश्वर के कन्हैया झा को जरमुंडी व सरैयाहाट के संदीप कुमार को मसलिया भेजा गया है।

उप विकास आयुक्त डा. संजय सिंह निर्गत आदेश में कहा है कि स्थानांतरित अधिकारी एवं अभियंता दो अगस्त तक अपने आप विरमिम समझें जाएंगे। वेतन भी नई जगह से मिलेगा। वहीं प्रखंड की विभिन्न पंचायत में पदस्थापित 12 ग्राम रोजगार सेवकों को दूसरी पंचायत का दायित्व दिया गया है।

chat bot
आपका साथी