जिप सदस्य के पुत्र मन्नू नायक को बीपीएससी में 79वां रैंक

संस गोमो बाजार जिप सदस्य हिरामन नायक के पुत्र मन्नू नायक बीपीएससी सहायक अभियंता की परीक्षा म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 05:29 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 05:29 PM (IST)
जिप सदस्य के पुत्र मन्नू नायक को बीपीएससी में 79वां रैंक
जिप सदस्य के पुत्र मन्नू नायक को बीपीएससी में 79वां रैंक

संस, गोमो बाजार: जिप सदस्य हिरामन नायक के पुत्र मन्नू नायक बीपीएससी सहायक अभियंता की परीक्षा में 79 रैंक लाकर तोपचांची प्रखंड का नाम रोशन किया। पुत्र की सफलता के बाद माता-पिता ने लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया। फिलहाल मन्नू रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर कोलकाता में पदस्थापित हैं। उसने इस सफलता का श्रेय अपनी मां बिजली देवी, पिता हिरामन नायक तथा बड़े भाई मोहन नायक को दिया है। 10वीं की पढ़ाई होली मदर्स एकेडमी से किया।वर्ष 2012 में डीपीएस से 12 वीं की परीक्षा में 94.6 अंक प्राप्त किया। 2017 में बीआईटी मिश्रा से पास आउट के बाद आईएसएम धनबाद से एमटेक करने के बाद दो बार यूपीएससी में भी इंटरव्यू का मौका मिला, लेकिन दो अंक से पीछे रह गया।

---------------------

ओलंपिक दिवस निबंध प्रतियोगिता में अरिता व प्राची अव्वल

जासं, मैथन : धनबाद जिला ओलंपिक संघ ने आनलाइन ओलंपिक दिवस निबंध प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा कर दी है। ओलंपिक मूवमेंट इन इंडिया विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के हिदी माध्यम में अरिता कुमारी पहले स्थान पर रहीं। समृद्धि सरकार, प्रतिभा जैन, तन्मय दास व विकास कुमार क्रमश: दूसरे से पांचवें स्थान पर रहे। इसी तरह अंग्रेजी माध्यम में प्राची कुमारी साव अव्वल रही हैं, जबकि रामस्वरूप हेंब्रम, सिद्धांत श्रेष्ठ, अनन्या बोस व आकाश किस्कु क्रमश: दूसरे से पांचवें स्थान पर विजेता घोषित किए गए। सभी विजेताओं को धनबाद जिला ओलंपिक संघ द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी ने बताया कि पिछले माह ओलंपिक दिवस पर आनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। हिदी व अंग्रेजी माध्यम में पांच पांच विजेता घोषित किए गए हैं। शीघ्र ही पुरस्कार वितरण के लिए तिथि व स्थान की सूचना सभी विजेताओं को दे दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी