नकड़ाकनाली में करंट से युवक बेहोश, गाय की मौत

संवाद सहयोगी गलफरबाड़ी एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के नकड़ाकनाली गांव में सोमवार की सुबह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:35 PM (IST)
नकड़ाकनाली में करंट से युवक बेहोश, गाय की मौत
नकड़ाकनाली में करंट से युवक बेहोश, गाय की मौत

संवाद सहयोगी, गलफरबाड़ी: एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के नकड़ाकनाली गांव में सोमवार की सुबह सात बजे 11 हजार वोल्ट तार के पोल में करंट आ जाने से अफरातफरी मच गई। पोल के समीप खड़ी गाय की करंट लगने से मौत हो गई। करंट आसपास के घरों में भी दौड़ गया। 16 वर्षीय आकाश राउत को करंट से जोर का झटका लगा। वह बेहोश हो गया। उसका घर पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना पाकर बिजली विभाग के कनीय अभियंता केडी प्रजापति नकड़ाकलानी पहुंचे और ग्रामीणों को तार के नीचे जाली लगाने व पोल को शिफ्ट करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि एक पक्षी के बिजली तार पर बैठ जाने से तार का आपस में संपर्क हो गया जिससे करंट तेजी से आसपास दौड़ गया और और घटना घट गई। मैथन संजय चौक सब स्टेशन में ब्रेकर में गड़बड़ी आ गई है। एक चूहे के कारण ब्रेकर ब्लास्ट हो गया है,यही कारण है कि घटना के समय ट्रिप नहीं हुआ। गड़बड़ी नहीं होती तो घटना को रोका जा सकता था। गड़बड़ी को जल्द दूर कर दिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति या मवेशी पोल के आसपास न जाए तो अच्छा होगा। उन्होंने गाय के मालिक गणेश राउत को विभाग से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। नकड़ाकनाली के लोगों ने सुरक्षा को ध्यान में रख बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी