पत्नी से झगड़कर नींद की गोली खानेवाले युवक की पीएमसीएच में मौत, मां ने बहू के खिलाफ की शिकायत Dhanbad News

ईद्रनील की मां मधुमिता साधु खान ने बेटे की खुदकुशी की कोशिश के पीछे बहू रोमा साधु को ही जिम्मेवार बताई है। इसे लेकर मधुमिता ने बहू के खिलाफ गुरुवार को शिकायत दर्ज की है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:12 PM (IST)
पत्नी से झगड़कर नींद की गोली खानेवाले युवक की पीएमसीएच में मौत, मां ने बहू के खिलाफ की शिकायत Dhanbad News
पत्नी से झगड़कर नींद की गोली खानेवाले युवक की पीएमसीएच में मौत, मां ने बहू के खिलाफ की शिकायत Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। पति-पत्नी में विवाद होने पर पति ने निंद की गोली खा ली, जिससे इलाज के दौरान पीएमसीएच में उसकी मौत हो गई। युवक ईद्रनील साधु खान सरायढेला कॉपरेटिव कॉलोनी में रहता था। इस घटना को पुलिस अब तक आत्महत्या मान रही थी। हालांकि, पति को आतमहत्या के लिए प्रेरित करने की प्राथमिकी पुलिस ने पत्नी रोमा साधु खान के खिलाफ दर्ज की थी, परंतु अब यह मामला और गंभीर हो गया है।

दरअसल, ईद्रनील साधु खान ने खुदकुशी के पूर्व एक सुसाइडल नोट लिखा है, जिसमें अपनी मौत का जिम्मेवारी पत्नी रोमा को ठहराया है। इसके बाद ईद्रनील की मां मधुमिता साधु खान ने बेटे की खुदकुशी की कोशिश के पीछे बहू रोमा साधु को ही जिम्मेवार बताई है। मधुमिता साधु ने बहू के खिलाफ गुरुवार को पुलिस में शिकायत भी की हैं। उन्होंने पुलिस को बयान दिया है कि उसकी बहू रोमा पश्चिम बंगाल में किसी प्राइवेट अस्पताल में नर्स की नौकरी करती है तथा उसका ईद्रनील से नहीं बन रही थी। अक्सर बंगाल से आने पर रोमा ईद्रनील से लड़ती-झगड़ी थी।

घटना के संबंध में मधुमिता साधु खान ने बताया कि सोमवार की सुबह आठ बजे वह बेटे को जगाने गई तो दरबाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखने पर उसका बेटा जमीन पर गिरा हुआ था और उसके मुंह से लार गिर रहे थे। फिर कुछ लोगों की मदद से दरबाजा की कुंडी तोड़कर उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया था। तकिया के नीचे नींद की कुछ गोलियां थी तथा वहीं एक सुसाइडल नोट भी मिला था।

chat bot
आपका साथी