कुमारधुबी उच्च विद्यालय में 18 से 44 वर्ग आयु का वैक्सीनेशन शुरू; गांगपुर के मंजय दास ने लिया पहला डोज Dhanbad News

कुमारधुबी उच्च विद्यालय में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन का काम शुक्रवार सुबह दस बजे से शुरू हो गया । सुबह से ही वैक्सीन लगाने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दर्जनों की संख्या में युवक युवतियों सेंटर पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 01:58 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 01:58 PM (IST)
कुमारधुबी उच्च विद्यालय में 18 से 44 वर्ग आयु  का वैक्सीनेशन  शुरू; गांगपुर के मंजय दास ने लिया पहला डोज Dhanbad News
वैक्सीनेशन का काम शुक्रवार सुबह दस बजे से शुरू हो गया । (जागरण)

कुमारधुबी, जेएनएन : कुमारधुबी उच्च विद्यालय में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन का काम शुक्रवार सुबह दस बजे से शुरू हो गया । सुबह से ही वैक्सीन लगाने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दर्जनों की संख्या में युवक युवतियों सेंटर पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे।

सभी के मन में कोविड  वैक्सीन को लेकर उत्सुकता दिखी। कुमारधुबी उच्च विद्यालय में शुक्रवार 100 लोगों को वैक्सीन दी जानी है । पहला वैक्सीन  गांगपुर निरसा निवासी मन्जय दास को दी गई । उन्होंने बताया कि कोविड  वैक्सीन को लेकर काफी उत्सुक थे।  पूरा उम्मीद है कि वैक्सीन से कोरोना पर विजय मिलेगा। वैक्सीनेशन में एएनएम रुपा कुमारी, सलोनी खालको, जोसना मोदी, सुनीता राय, पुष्पा श्रीवास्तव की भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी