Dhanbad: जर्जर हो चुके काली मंदिर का युवाओं ने श्रमदान कर किया जीर्णोद्धार, मां काली मंदिर के छत ढलाई का काम शुरू

मोहलीडीह केवट टोला (चकटांड) हीरापुर में मां काली मंदिर का छत ढलाई का काम शुरू हो गया। छत ढलाई में शामिल होने जदयू प्रदेश महासचिव और यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह पहुंचे। इस दौरान सिंह ने श्रम दान किया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 04:23 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 04:23 PM (IST)
Dhanbad: जर्जर हो चुके काली मंदिर का युवाओं ने श्रमदान कर किया जीर्णोद्धार,  मां काली मंदिर के छत ढलाई का काम शुरू
मोहलीडीह केवट टोला (चकटांड) हीरापुर में मां काली मंदिर का छत ढलाई का काम शुरू हो गया। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद : मोहलीडीह केवट टोला (चकटांड) हीरापुर में मां काली मंदिर का छत ढलाई का काम शुरू हो गया। छत ढलाई में शामिल होने जदयू प्रदेश महासचिव और यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह पहुंचे। इस दौरान सिंह ने श्रम दान किया। दीप नारायण सिंह ने कहा कि मां काली का मंदिर काफी जर्जर हो चुकी था। यहां के नौजवान साथियों ने मंदिर का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया और आज मंदिर की छत ढलाई का काम शुरू हो गया।

युवाओं में काफी बेहतर और प्रशंसनीय कार्य किया है है। धार्मिक कार्यों में शामिल होने से मनुष्य के मन में शांति मिलती है। हर किसी को इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर शामिल होना चाहिए। शांति मिलने से लोग नई उर्जा के साथ समाज में सकारात्मक कार्य करते हैं। यह बता दें कि बिना किसी सरकारी और राजनीतिक सहायता के युवाओं ने जर्जर काली मंदिर का जीर्णोद्धार करने का बीड़ा उठाया है।

कई युवा ऐसे हैं जिन्होंने अपनी रोजमर्रा के खर्चों में कटौती कर पैसे बचाए और मंदिर निर्माण में लगाया। इस अवसर पर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष गणेश राम केवट, सचिव विकास दास, संतोष, यूथ फोर्स तोपचांची प्रखंड दक्षिणी भाग के प्रखंड अध्यक्ष फुलचंद दास, महेंद्र दास,उत्तम दत्ता, संतोष साव, जुगल बढ़ाई, गोवर्धन केवट, गोपाल पांडे, प्रसिद्ध सिंह, मणिलाल रजवार, हरिचरण निराला, सागर सिंह, दीपक महतो, नुनु लाल साव, फुल मनी देवी, कमला प्रसाद केवट, हरि प्रसाद केवट, सुमित्रा दिव्या, भुवनेश्वर केवट, द्वारिका केवट, राजू केवट, रमेश दास, स्वरूप दास, मिथिलेश दुबे, गुड्डू सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी