हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में ज्यादा किराया चुका करें सफर

जून तक चलने वाली 52 ट्रेनों को जुलाई से अगले आदेश तक चलाने की हरी झंडी के साथ ही उनमें टिकटों की बुकिग शुरू हो गई। दिल्ली राजस्थान उत्तराखंड मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में जानेवाले यात्री जुलाई और उसके बाद के लिए बुक करा सकते हैं। रेलवे ने जिन ट्रेनों को ग्रीन सिगनल दिखाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:04 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:04 AM (IST)
हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में ज्यादा किराया चुका करें सफर
हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में ज्यादा किराया चुका करें सफर

जागरण संवाददाता, धनबाद :

जून तक चलने वाली 52 ट्रेनों को जुलाई से अगले आदेश तक चलाने की हरी झंडी के साथ ही उनमें टिकटों की बुकिग शुरू हो गई। दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में जानेवाले यात्री जुलाई और उसके बाद के लिए बुक करा सकते हैं। रेलवे ने जिन ट्रेनों को ग्रीन सिगनल दिखाया है। उनमें ऐसी कई ट्रेनें भी हैं, जो हॉलिडे स्पेशल बन कर चल रही हैं और जुलाई व उसके बाद भी हॉलिडे स्पेशल बनकर ही चलेंगी। ऐसी ट्रेनों में दूसरी नियमित ट्रेनों की तुलना में किराया ज्यादा चुकाना होगा। सेकेंड सीटिंग से सेकंड एसी तक अधिक किराया चुका कर ही यात्री सफर कर सकेंगे। इन ट्रेनों में सिर्फ सामान्य कोटे से ही टिकट बुक कराए जा सकेंगे। तत्काल टिकट बुकिग की भी अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही हर तरह की रियायत भी बंद है।

जून के बाद चलने वाली ट्रेनों में धनबाद से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के साथ-साथ आसनसोल मधुपुर और जसीडीह रूट से चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनों में सियालदह आनंदविहार संपर्क क्रांति, हावड़ा लाल कुआं एक्सप्रेस, हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस, हावड़ा भोपाल, कोलकाता आगरा कैंट, हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। दूसरी ओर, आसनसोल, मधुपुर और जसीडीह होकर चलने वाली हावड़ा अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस, हावड़ा नांगल डैम एक्सप्रेस, हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस के साथ-साथ जसीडीह से तांबरम और गोड्डा से नई दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस भी शामिल हैं। इन सभी ट्रेनों में अधिक किराया चुकाकर सफर करना होगा।

chat bot
आपका साथी