पूर्वी टुंडी से निरसा तक लोगों ने नियमित योग करने का लिया संकल्प

मैथन पूर्वी टुंडी से लेकर निरसा तक सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दौरान लोगों ने नियमित योग कर निरोग रहने का संकल्प लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:15 PM (IST)
पूर्वी टुंडी से निरसा तक लोगों ने नियमित योग करने का लिया संकल्प
पूर्वी टुंडी से निरसा तक लोगों ने नियमित योग करने का लिया संकल्प

जाटी, मैथन : पूर्वी टुंडी से लेकर निरसा तक सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दौरान लोगों ने नियमित योग कर निरोग रहने का संकल्प लिया। निरसा पंजाबी मिलन, मुगमा शिव डांगाल, चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय, मैथन, पंचेत फुटबॉल ग्राउंड, डूमरकुंडा दक्षिणी पंचायत भवन, बाबू डंगाल पंचायत भवन, जूनकुंदर फाटक, कलियासोल पिड्राहाट विवाह भवन व आंखद्वारा काली मंदिर प्रांगण के पूर्वी टुंडी लटानी शव शक्ति मंदिर प्रांगण, लटानी आंबेडकर क्लब, गोविदपुर वनकाली मंदिर प्रांगण में लोगों ने योग किया। विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता गणेश मिश्र अपने आवास पर योग कर निरोग रहने का संदेश दिया। पतंजलि योग समिति निरसा के तत्वावधान में निरसा पंजाबी मिलन प्रांगण में योग दिवस पर हवन यज्ञ किया गया। योग का कार्यक्रम सुबह सात से आठ बजे तक संपन्न हुआ। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला संयोजक मनजीत सिंह, योग शिक्षक उमा शंकर मालाकार, भाजपा नेता शिवकुमार दारुका, मधुरेंद्र गोस्वामी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ योग का कार्यक्रम शुरू किया। पतंजलि योग समिति के मुख्य योग शिक्षक मनोज सिंह की देखरेख में योग शिक्षकों व आम लोगों ने योगासन का अभ्यास किया।

निरसा में नंदनी कुमारी, विजय विशाल, हराधन पाल, ललिता चौहान, जसपाल सिंह, रंजीत साव, रवि सिंह, राहुल ओझा, आदर्श कुमार सिंह, मुगमा शिव डंगाल के शिव मंदिर प्रागंण में मुखिया रामदेव पासवान, पंचेत फुटबॉल ग्राउंड में मंडल प्रभारी शुभम राम, उत्तम, अमित बाउरी, अंकित चौधरी, अजय यादव, अजय रावत, मोहित, विक्की, डूमरकुंडा दक्षिण पंचायत भवन में मुखिया अजय पासवान, महेश तांती, तारक मंडल, गुड्डू सिंह, संजय, इंद्रदेव प्रसाद, बबलू मिश्रा, पंकज प्रसाद, शशि भूषण सिंह, बाबूडंगाल पंचायत भवन में बिपुल, देव कुमार गोप, नैतिक कुमार, स्मार्टी सिंह, तुषार बाउरी, मांशी कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, रवि कुशवाह, पूर्वी टुंडी के लटानी शिव शक्ति मंदिर प्रांगण में योग प्रशिक्षक शशि भूषण कुमार, भाजपा धनबाद जिला ग्रामीण ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष महादेव कुंभकार, महामंत्री राजेश कुमार दास, वरीय उपाध्यक्ष तालेश्वर प्रसाद साव, मीडिया प्रभारी विष्णु पाल, उपाध्यक्ष वासुदेव कुंभकार, करमदाहा बराकर नदी के किनारे योग शिक्षक कन्हाई महतो, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शंकर चंद्र दां, भाजपा अध्यक्ष समीर कुमार साव, आंबेडकर क्लब लटानी में नीलकमल, रोहित, रामप्रसाद, कलियासोल में भाजपा मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष गोपाल भारती, कार्यक्रम प्रभारी सह धनबाद जिला ग्रामीण के सोशल मीडिया प्रभारी सुरजीत चंद्र, मंडल महामंत्री जानकी दे, आस्तिक मंडल, उपाध्यक्ष राजकुमार प्रमाणिक, गोविदपुर वनकाली मंदिर प्रांगण में प्रशिक्षक एसएन लाल त्यागी, बैजनाथ राम, शंकर रविदास, उपेंद्र कुमार, रणविजय प्रसाद यादव, रामेश्वर सिंह, सिपाही सिंह, ज्योति शंकर सिंह, अमित कुमार भास्कर, कृष्ण देव प्रसाद, निर्मल कुमार, शिव प्रसाद, कन्हैया प्रसाद सिंह आदि ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया।

chat bot
आपका साथी