नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

संस राजगंज बजरंगबली दल सह चैती दुर्गा पूजा समिति की तरफ से आयोजित नवरात्र के दूसरे दिन मां

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 08:11 PM (IST)
नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

संस, राजगंज: बजरंगबली दल सह चैती दुर्गा पूजा समिति की तरफ से आयोजित नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की गई। इससे पूर्व गणेश, गौरी का आह्वान कर षोड्षोपत्रिका एवं नवग्रह पूजा किया गया। आचार्य गंगेश चंद्र पांडेय एवं मनोज पांडेय ने यजमान सुबोध चौरसिया एवं वंदना देवी को विधि विधान से मां का पूजा कराया। अनुष्ठान कोविड नियमों का पालन करते हुए बजरंगबली मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय अनुष्ठान समिति की ओर से कराया जा रहा है। पूजा के दौरान आचार्यों ने कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए मां से आराधना किया। शाम को श्रद्धालुओं द्वारा संध्या आरती की गई। हरि विश्वकर्मा, प्रमोद चौरसिया, संदीप अग्रवाल, सुशील चौरसिया, आशीष अग्रवाल, अमित कुशवाहा, विनोद दे, सुधीर विश्वकर्मा, उज्ज्वल कुमार, दीपू दे, राघव मुंशी आदि मौजूद थे।

--------------------

रामनवमी को लेकर बरोरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

संस, बरोरा: रामनवमी को लेकर बुधवार को बरोरा थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक संपन्न हुई। आंबेडकर जयंती के अवसर पर उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। देश में बढ़ रही कोरोना को देखते हुए रामनवमी सादगी और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का पालन करते हुए रामनवमी मनाने पर जोर दिया गया। किसी तरह की जुलूस नहीं निकालने पर सहमति बनी। पूजा समितियों के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्ती बढ़ाने की बात कही। थाना प्रभारी बंधन र्तिर्की, सचिव मिथिलेश कुमार, जेके झा, छोटन रवानी, बासुदेव साव, दयाल महतो, विनय पांडेय देवानंद साव, बलिराम चौहान, राजेश मिश्रा सहित कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी