सुदामडीह में श्री चंडी विश्व शांति महायज्ञ का शुभारंभ

संस चासनाला सुदामडीह रिवर साइड स्थित दामोदर नदी तट सूर्यधाम प्रांगण में शनिवार को श्री चंड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 08:33 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 08:33 PM (IST)
सुदामडीह में श्री चंडी विश्व शांति महायज्ञ का शुभारंभ
सुदामडीह में श्री चंडी विश्व शांति महायज्ञ का शुभारंभ

संस, चासनाला : सुदामडीह रिवर साइड स्थित दामोदर नदी तट सूर्यधाम प्रांगण में शनिवार को श्री चंडी विश्व शांति महायज्ञ व मां शीतला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ हुआ। गाजे-बाजे व ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य कलश शोभा जल यात्रा निकली। कलश यात्रा के दौरान क्षेत्र में भगवा ध्वज लहरा रहे थे। जल यात्रा में 351 कन्याएं व महिलाएं माथे पर कलश लेकर चल रही थी। जय बजरंगबली, जयश्री राम, ओम नम: शिवाय, जय माता दी, जय मां शीतला के उद्घोष से क्षेत्र गूंज रहा था। शोभा यात्रा का नेतृत्व महायज्ञ के यज्ञाधीश बाल योगी महंत श्री परशुराम दास महाराज महात्यागी व सह यज्ञाधीश आशीष त्यागी महाराज कर रहे थे।

कलश यात्रा चासनाला सुदामडीह रिवर साइड सूर्यधाम से निकली। सुदामडीह रिवर साइड, सात नंबर, चासनाला केके गेट, चासनाला मोड़, सेल कोलियरी होते हुए जलाशय पहुंची। यज्ञाचार्य पंडित ओंकारनाथ उपाध्याय व सहयोगी पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरणी का कार्यक्रम संपन्न कराया। कलश में जल भरने के पश्चात क्षेत्र का भ्रमण करते हुए शोभा यात्रा यज्ञ मंडप पहुंची। रविवार को वेद पूजन, पंचांग पूजन, अग्नि मंथन के साथ महायज्ञ का शुभारंभ होगा। प्रतिदिन शाम को अयोध्या से पधारी प्रसिद्ध प्रवचनकर्ता सुश्री राधिका किशोरी प्रवचन से भक्ति की गंगा बहाएंगे।

------------------ झरिया-धनबाद गोशाला में अखंड कीर्तन का समापन

जासं, झरिया : मकर संक्रांति के अवसर पर झरिया-धनबाद गौशाला बस्ताकोला में मां विध्यवासिनी परिवार व गौशाला कमेटी की ओर से आयोजित 24 घंटे के अखंड कीर्तन का समापन धूमधाम से हुआ। आदि शक्ति माता विध्यवासिनी के महामंत्र का भक्तों ने जाप भी किया। पंडित नरेश मिश्र के नेतृत्व में हुए अखंड कीर्तन से क्षेत्र में भक्ति की धारा बही। हवन से कीर्तन की पूर्णाहुति हुई। गौशाला में दो दिवसीय तुला दान का भी इस दौरान समापन हुआ।

chat bot
आपका साथी