मुराईडीह में लोकल सेल चालू करने की मांग को लेकर मजदूरों ने ठप किया परियोजना का काम

मुराईडीह शताब्दी परियोजना में रोड सेल चालू करने की मांग को लेकर असंगठित मजदूर शनिवार को आंदोलन पर उतर आए। शताब्दी हाजिरी घर के पास मजदूरों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए परियोजना का काम ठप कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:52 PM (IST)
मुराईडीह में लोकल सेल चालू करने की मांग को लेकर मजदूरों ने ठप किया परियोजना का काम
मुराईडीह में लोकल सेल चालू करने की मांग को लेकर मजदूरों ने ठप किया परियोजना का काम

बरोरा : मुराईडीह शताब्दी परियोजना में रोड सेल चालू करने की मांग को लेकर असंगठित मजदूर शनिवार को आंदोलन पर उतर आए। शताब्दी हाजिरी घर के पास मजदूरों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए परियोजना का काम ठप कर दिया। आंदोलन के कारण परियोजना से साइडिग तक चलने वाली कोयले की ढुलाई बाधित हो गई। सैकड़ों की संख्या में आंदोलन पर उतरे महिला पुरुष मजदूरों का कहना था कि बीसीसीएल प्रबंधन जानबूझकर लोकल सेल बंद कर रखा है।

लोकल सेल बंद रहने से इसमें काम करने वाले मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। पहले कोरोना के कारण डंप को बंद किया गया और अब बीसीसीएल प्रबंधन जिला प्रशासन का हवाला देकर लोकल सेल को बंद कर रखा है। मजदूर भूखे मरने की कगार पर पहुंच गए हैं। दुर्गा पूजा से पहले प्रबंधन ने लोकल सेल चालू करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक चालू नहीं हुआ। मजदूर का सब्र टूट चुका है। यह आंदोलन तभी स्थगित होगा जब डंप को चालू किया जाएगा। मुराईडीह के पीओ अशोक कुमार असंगठित मजदूरों से वार्ता करने आंदोलन स्थल पर पहुंचे, जहां मजदूरों ने साफ कहा कि जब तक लोकल सेल चालू नहीं हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पीओ ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेश पर लोकल सेल बंद किया गया है। जिला प्रशासन के साथ बातचीत हो रही है। प्रशासन का पत्र मिलते ही जल्द से जल्द लोकल सेल चालू किया जाएगा। मजदूर लोकल सेल चालू करने का लिखित रूप से पत्र देने की मांग कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक मजदूरों का आंदोलन जारी है।

chat bot
आपका साथी