विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में मजदूरों ने किया प्रदर्शन

संस धनसार विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में ट्रक लोडिग शुरू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को बी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 07:20 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 07:20 PM (IST)
विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में मजदूरों ने किया प्रदर्शन
विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में मजदूरों ने किया प्रदर्शन

संस, धनसार : विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में ट्रक लोडिग शुरू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को बीसीकेयू समर्थक असंगठित मजदूरों ने कोलियरी कार्यालय में प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे बीसीकेयू नेता भोला चौहान व धर्म बाउरी ने कहा कि चार वर्षो से असंगठित मजदूर ट्रक लोडर प्रबंधन के तानाशाही रवैये का शिकार बना हुआ है। मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की गंभीर समस्या है। ट्रक लोडिग से जुड़े करीब 650 मजदूरों के समक्ष करो या मरो की स्थिति है। अगर शीघ्र ही प्रबंधन व जिला प्रशासन सकारात्मक पहल नहीं की तो तो मजदूर प्रोजेक्ट का चक्का जाम करने को बाध्य होंगे। मौके पर सुभाष मुर्मू, टुन्नू गुप्ता, भगवान पासवान, राधा हेंब्रम, फूलचंद भुइयां, महेंद्र भुइयां, होरीलाल चौहान, शुक्ला चौहान, दुखनी देवी, कलावती देवी, सुभद्रा देवी, फुलवा देवी आदि थे।

---------------------

मजदूरों की समस्या को लेकर पीओ के साथ एटक प्रतिनिधियों ने की वार्ता

संस, निचितपुर: एटक प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को मजदूरों की समस्याओं से जुड़ी 16 सूत्री मांगों को लेकर गोंदूडीह खास कुसुंडा कोलियरी कार्यालय में पीओ टुनेश्वर पासवान से वार्ता की। जर्जर बिजली तार को बदलने व हाजिरी बनाकर काम नहीं करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। पीओ को बताया कि खरिकाबाद 11 नंबर व न्यू खरिकाबाद में कई जगह बिजली तार जर्जर है। पीओ ने निदान का आश्वासन दिया। श्रमिकों को जूता व टोपी देने, फिल्टर प्लांट में महिला श्रमिकों के लिए शौचालय की व्यवस्था करने, नियमानुसार प्रोन्नति देने आदि की मांग की गई। वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ के अलावा अभियंता आरके उपाध्याय व यूनियन की ओर से क्षेत्रीय सचिव शिशिर कुमार महतो, छोटू राम, इंदर भुइयां, शिवचरण दास, सुरेंद्र केसरी, योगेश्वर महतो, दामोदर राणा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी