असंगठित मजदूरों ने प्रदर्शन कर मांगा पर्याप्त कोयला

संवाद सहयोगी निचितपुर असंगठित मजदूरों ने गुरुवार को निचितपुर कोलियरी कार्यालय के मुख्य द्वा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:17 PM (IST)
असंगठित मजदूरों ने प्रदर्शन कर मांगा पर्याप्त कोयला
असंगठित मजदूरों ने प्रदर्शन कर मांगा पर्याप्त कोयला

संवाद सहयोगी, निचितपुर: असंगठित मजदूरों ने गुरुवार को निचितपुर कोलियरी कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मजदूर लोकल सेल के तहत लगनेवाले ट्रक की लोडिग के लिए पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध कराने व लोडिग प्वाइंट के पास पानी व्यवस्था कराने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ट्रक लोडिग के लिए हमलोगों को पर्याप्त मात्रा में कोयला नहीं मिल पाता है। इससे ट्रक लोडिग करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोडिग प्वाइंट के पास प्यास बुझाने के लिए पानी की कोई सुविधा नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इन मांगों पर जल्द कोई विचार नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन पर उतरने के लिए बाध्य हो जाएंगे। कोलियरी कार्यालय में प्रदर्शनकारियों की पीओ संजय कुमार सिंह से वार्ता हुई। वार्ता में पीओ ने इन मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिये।

मौके पर संघ के महामंत्री बीएन पांडेय, मुन्ना खान, राम पदारथ राम, लल्लू अंसारी, कपिल यादव, ओम प्रकाश चौहान, जगदीश तुरी, बासदेव लाला, प्रह्लाद पासवान, दरोगी भुइयां, शनिचर भुइयां, धर्मा महतो, दीपक भुईयां आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी