बोरिग मशीन के साथ आए मजदूर की कुआं में गिरने से मौत

संस बलियापुर सालपतरा गांव में चापानल के लिए बोरिग करने मशीन के साथ आए मजदूर की गांव के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:57 PM (IST)
बोरिग मशीन के साथ आए मजदूर की कुआं में गिरने से मौत
बोरिग मशीन के साथ आए मजदूर की कुआं में गिरने से मौत

संस, बलियापुर : सालपतरा गांव में चापानल के लिए बोरिग करने मशीन के साथ आए मजदूर की गांव के कुआं में गिरने से बुधवार की रात मौत हो गई। गुरुवार को मजदूर की लाश कुआं में मिली। मृतक की पहचान 45 वर्षीय तीनतूस डुंगडुंग सिमडेगा निवासी के रूप में उनके सहयोगियों ने की। सालपतरा गांव में बुधवार की शाम एक बोरिग मशीन चापानल की खोदाई के लिए पहुंची थी। रात्रि में गांव के उत्तम की जमीन पर बोरिग के दौरान मशीन के साथ आया मजदूर डुंगडुंग शौच के लिए कुछ दूर गया। इसी दौरान अंधेरा होने के कारण झाड़ी से ढंके कुएं में वह जा गिरा। कुआं में पानी काफी कम था। इससे मजदूर के सिर में गंभीर चोट लगी। बोरिग का काम खत्म होने के बाद मशीन के कर्मी डुंगडुंग नामक मजदूर की खोजबीन करने लगे। सुबह होने पर उनकी लाश कुएं में देखी गई। लोगों ने इसकी सूचना बलियापुर थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी गोपाल चंद्र घोषाल पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। कुएं से लाश को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा। बोरिग मशीन के मालिक का नाम पी चंद्रन और बोरिग मशीन का संचालक मनोज सिन्हा बताया जाता है। पुलिस छानबीन में जुटी है।

chat bot
आपका साथी