Coronavirus की दूसरी लहर थमते ही सो गया स्वास्थ्य विभाग, धनबाद मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट अधर में

कोरोना वायरस की जब दूसरी लहर उफान पर थी और लोग मर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि जैसे एक-दो दिनों के अंदर ही धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाएगा। लेकिन लहर थमते ही स्वास्थ्य विभाग भूल गया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:58 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:03 PM (IST)
Coronavirus की दूसरी लहर थमते ही सो गया स्वास्थ्य विभाग, धनबाद मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट अधर में
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण।

जागरण संवाददाता, धनबाद। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SNMMCH) में चल रहे ऑक्सीजन प्लांट स्थापना का कार्य रुक गया है। आगे भी इस काम के चालू होने की संभावना कम हो गई है। वजह है अस्पताल प्रबंधन द्वारा भुगतान नहीं किए जाने पर ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना कर रही कंपनी ने आगे काम करने से इनकार कर दिया है। इस बारे में कंपनी के अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि बकाए का भुगतान ब्याज सहित 15 दिनों के अंदर नहीं होने पर काम को तो रोक ही दिया जाएगा। साथ ही प्लांट की स्थापना से संबंधित उपकरणों को किसी और के हाथों बेच दिया जाएगा।

कोरोना वायरस के कहर के बीच जारी किया गया था ठेका 

कोरोना की पहली लहर के दाैरान SNMMCH में निविदा निकालकर ऑक्सीजन प्लांट लगाने का ठेका डेल्टा पी नामक कंपनी को दिया गया था। कंपनी को यह काम 15 महीने के अंदर पूरा कर लेना था। प्लांट स्थापना का काम कर रही कंपनी के अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि कंपनी और अस्पताल प्रबंधन के बीच हुए इकरारनामा के अनुसार मेडिकल गैस पाइपलाइन सहित ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना 4.75 करोड़ रुपए में पूरा करना था। वही पूरे भुगतान का 50% अस्पताल प्रबंधन को उस समय करना था, जब उपकरण सहित अन्य साजो सामान आ जाए। लेकिन काम का 75 फ़ीसदी पूरा हो जाने के बावजूद महज ₹3100000 का ही भुगतान किया गया है ऐसे में हमारे लिए काम करना काफी मुश्किल हो गया है। अतः हमने प्रबंधन को पत्र लिखकर जल्द भुगतान करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर हम यह साजो सामान किसी और जगह भेज देंगे।

आवंटन मिलने के बाद होगा भुगतान

इस बाबत पूछे जाने पर अस्पताल अधीक्षक डा अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हमें इस मद में जितना आवंटन मिला था उसका पूरा भुगतान हमने कंपनी को कर दिया है। आवंटन मिलते ही कंपनी का भुगतान कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी