नार्थ तिसरा में गैस रिसाव स्थल पर जीएम ने ओबी भराई का लिया जायजा

संस तिसरा बीसीसीएल लोदना क्षेत्र की नार्थ तिसरा परियोजना बंद गैलरी छह नंबर के पास से गैस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 08:26 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 08:26 PM (IST)
नार्थ तिसरा में गैस रिसाव स्थल पर जीएम ने ओबी भराई का लिया जायजा
नार्थ तिसरा में गैस रिसाव स्थल पर जीएम ने ओबी भराई का लिया जायजा

संस, तिसरा : बीसीसीएल लोदना क्षेत्र की नार्थ तिसरा परियोजना बंद गैलरी छह नंबर के पास से गैस, धुआं व आग की लपटें तीसरे दिन भी निकलती रहीं। हालांकि प्रबंधन के प्रयास से गैस व आग का निकलना कुछ कम हुआ है, लेकिन अभी भी कई जगह से गैस, धुआं का निकालना जारी है। प्रबंधन की ओर से परियोजना के नीचे जहां आग निकल रही है। उसके पास ड्रिलिग का कार्य कराया जा रहा है। ओबी की भराई भी की जा रही है। शनिवार को लोदना के जीएम ने यहां ड्रिलिग कर गैस को काबू में करने का निर्देश दिया था। रविवार को जीएम ने कार्य का जायजा लिया। हालांकि, गैस रिसाव को पूरी तरह से बंद होने में कई दिन लग सकते हैं। कोल अधिकारी ने कहा कि प्रबंधन की योजना है यहां ड्रिलिग कर ब्लास्ट किया जाएगा। इसके बाद ट्रेंच कटिग करके यहां की आग को हटाया जाएगा। मजदूरों का कहना है कि प्रबंधन की ओर से गैस रिसाव की रोकथाम के लिए ऑपरेशन तो प्रारंभ किया गया है, लेकिन यह कछुए की गति से चल रहा है। प्रबंधन आग का बहाना बनाकर परियोजना को बंद करने में लगा है। ऐसा नहीं होने देंगे। प्रबंधन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। प्रबंधन ऑपरेशन कार्य तेज करें। जीएम के आदेश के बावजूद अभी तक भारी वाहन, हाजिरी घर को यहां से नहीं हटाया गया है। जीएम के निर्देश का उल्लंघन हो रहा है। जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव संजीत सिंह ने कहा कि हम लोग परियोजना बंद नहीं होने देंगे। यहां के जीएम, एजीएम और आईएसओ अधिकारी से बात किए हैं। जल्द से जल्द गैस रिसाव की रोकथाम के उपाय करने की मांग की। प्रबंधन कार्य में तेजी लाएं। ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। कोलियरी कर्मचारी संघ के अजय देव, बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के फागु नापित ने भी कार्य में तेजी लाने की मांग प्रबंधन से की है।

chat bot
आपका साथी