Dhanbad जिला फुटबॉल संघ की ओर से अंडर 17 महिला टीम का किया जाएगा गठन

धनबाद जिला फुटबॉल संघ की ओर से अंडर 17 महिला टीम का गठन किया जाएगा। दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान इनका चुनाव किया जाएगा। रेलवे स्टेडियम में मैच आयोजित किया जाएगा। खिलाड़ियों की उम्र 2005 से 2007 के बीच रखा गया है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:42 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:55 PM (IST)
Dhanbad जिला फुटबॉल संघ की ओर से अंडर 17 महिला टीम का किया जाएगा गठन
धनबाद फुटबॉल जिला संघ के द्वारा महिला अंडर 17 टीम का चयन किया।

जागरण संवाददाता, धनबादः झारखंड फुटबाल संघ के तत्वाधान में धनबाद जिला फुटबाल संघ की ओर से अंडर-17 भारतीय महिला टीम गठन किया जाएगा। संघ के महासचिव मो. फैयाज अहमद ने बताया की दो दिवसीय स्काउटिंग ट्रायल कैंप का आयोजन रेलवे स्टेडियम धनबाद में किया जाएगा। इस अवसर पर महिलाओं को सिलेक्शन कर आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन के सिलेक्टर एलेक्स विक्रम एवं धनबाद के कोच लखन सिंह और झारखंड फुटबाल संघ के महासचिव गुलाम रब्बानी उपस्थित रहेंगे। दो दिवसीय स्काउटिंग ट्रायल कैंप के प्रभारी संयुक्त सचिव मृदुल बोस, शुभंकर सरकार उदय मिश्रा, अजय झा, मुकेश कुमार को बनाया गया। महासचिव ने कहा ट्रायल देने के लिए सभी जिलों के महिला खिलाड़ियों की उम्र जनवरी 2005 से दिसंबर 2007 तक होना चाहिए। उन सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र का छाया प्रति लेकर रेलवे स्टेडियम में 16 तारीख शनिवार दोपहर 1:30 से 5 बजे उदय मिश्रा से संपर्क करेंगे। बताया गया कि अंडर-17 भारतीय महिला फुटबाल टीम के लिए जिले के साथ पूरे राज्य में बेहतर खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। ताकि बेहद और मजबूत टीम बन सके। मौके पर संघ के पदाधिकारी श्याम पांडेय, रवि आनंद, मो. सलाउद्दीन, कुबेर सिंह, शब्बीर आलम, वैभव सिन्हा, संजय एंथोनी, वीरेंद्र रवानी, सुभाष लोध मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी