Electricity crisis in Dhanbad: महिलाओं ने विधायक राज पर गिराई 'बिजली', दो दिन में सुधार का आश्वासन

Bhuli महिलाओं ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय सभी नेता दिखाई देते हैं पर चुनाव के बाद बिना बिजली के त्राहिमाम कर रहे लोगों की कोई नहीं सुन रहा है।

By mritunjayEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 12:18 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 12:18 PM (IST)
Electricity crisis in Dhanbad: महिलाओं ने विधायक राज पर गिराई 'बिजली', दो दिन में सुधार का आश्वासन
Electricity crisis in Dhanbad: महिलाओं ने विधायक राज पर गिराई 'बिजली', दो दिन में सुधार का आश्वासन

भूली, जेएनएन। भीषण गर्मी में बिजली कटौती से परेशान बी ब्लॉक की महिलाओं ने न सिर्फ सब स्टेशन का घेराव किया बल्कि बुद्ध जयंती समारोह में आये विधायक राज सिन्हा के विरोध में हाय हाय के नारे भी लगाए। महिलाओं को विरोध करते देख कार्यक्रम में शामिल युवाओं ने भी उनके समर्थन में हंगामा शुरू कर दिया। घटना शनिवार शाम की है।

महिलाओं ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय सभी नेता दिखाई देते हैं, पर चुनाव के बाद बिना बिजली के त्राहिमाम कर रहे लोगों की कोई नहीं सुन रहा है। हंगामा कर रहे लोगों को आयोजकों ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन राजी नहीं हुये। स्थानीय लोगों की नाराजगी देख आखिरकार विधायक ने मंच से ही आश्वस्त किया। उन्होंने दो दिन की मोहलत मांगी और कहा कि संबंधित अधिकारी से बात कर समस्या का समाधान करेंगे। इससे पहले महिलाओं ने बी ब्लॉक सब स्टेशन में अधिकारियो को जमकर खरी खोटी सुनाई और लगातार हो रही बिजली कटौती का कारण पूछा। उन्होंने बीएल कॉलोनी और सी ब्लॉक सब स्टेशन में जाकर भी बिजली विभाग के खिलाफ  नारेबाजी की। महिलाओं ने बताया कि दिन में सिर्फ एक घंटे ही लाइन रहता है और उसके बाद शाम सात बजे बिजली आती है। सात बजे के बाद भी रात में लगातार बिजली की आंख मिचौनी जारी रहती है। इस वजह न बच्चे पढ़ पा रहे हैं और न स्थानीय लोग चैन से सो पा रहे हैं। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी