बिजली के लिए महिलाओं का जीतपुर कोलियरी में प्रदर्शन

सेल टाउन डिपार्टमेंट के अधिकारी एसबी चौधरी ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि जल्द समस्या का समाधान किया जायेगा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 07:04 AM (IST)
बिजली के लिए महिलाओं का जीतपुर कोलियरी में प्रदर्शन
बिजली के लिए महिलाओं का जीतपुर कोलियरी में प्रदर्शन

संस, जामाजोबा: नुनुकडीह क्षेत्र में रहनेवाली महिलाओं ने हर दिन आठ घंटे तक बिजली कटौती के विरोध में गुरुवार को सेल जीतपुर कोलियरी गेट पर प्रदर्शन कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। महिलाओं व लोगों का कहना है कि सेल प्रबंधन एक माह से हर दिन आठ घंटे तक बिजली काट देता है। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होती है। बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। पानी की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। जबकि पूर्व में समझौता हुआ था कि नुनुकडीह के लोगों को सेल की ओर से निर्बाध बिजली दी जायेगी। प्रबंधन इसका पालन नहीं कर रहा है। सेल टाउन डिपार्टमेंट के अधिकारी एसबी चौधरी ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि जल्द समस्या का समाधान किया जायेगा। अस्थायी रूप में बिजली दी जाएगी। इसके बाद महिलाएं शांत हुई।

अधिकारी ने कहा कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर सभी क्षेत्रों में बिजली के अतिक्रमण को हटाया जाएगा। फिलहाल 10 लोगों को नोटिस दिया गया है। स्थाई तौर पर किसी को बिजली की आपूíत नहीं की जा सकती है। ग्रामीण अपनी व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रदर्शन में शबरा खातून, जैतून बीबी, जैबून निशा, मिल्की देवी, लख्खी देवी, बिजली देवी, कौशल्या देवी, रजिया खातून आदि थीं।

chat bot
आपका साथी