कांको में पीडीएस दुकान में लाभुकों का हंगामा

कांको आदिवासी टोला स्थित कल्याणी समिति द्वारा संचालित पीसीएस दुकान में कालाबाजारी का आरोप लगाकर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:30 PM (IST)
कांको में पीडीएस दुकान में लाभुकों का हंगामा
कांको में पीडीएस दुकान में लाभुकों का हंगामा

संवाद सहयोगी, राजगंज: कांको आदिवासी टोला स्थित कल्याणी समिति द्वारा संचालित पीसीएस दुकान में कार्डधारियों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप था कि प्रति लाभुकों को दुकानदार दो यूनिट राशन दे रहे हैं, जबकि तीन यूनिट राशन मिलना चाहिए था। सितंबर माह में सरकार द्वारा मुफ्त अनाज का वितरण किया गया पर पैसा लेकर दिए जानेवाले चावल व गेहूं का वितरण नहीं किया गया। दुकानदार ने बकाया अनाज अक्टूबर माह में देने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया था। पिछले माह का बकाया सहित अक्टूबर माह का दो यूनिट( कुल तीन यूनिट ) राशन मांगने पर दुकानदार ने चुप्पी साध ली। आपत्ति जताने पर संचालक ने दुकान बंद कर चलते बना।

पीडीएस दुकान महिला समूह के नाम से आवंटित है। आदिवासी टोला स्थित दुकान हमेशा से विवाद में रहता है। दुकानदार द्वारा डिजिटल अंगूठा लेकर अक्टूबर माह का राशन कार्ड में अंकित कर दिया गया। दोपहर करीब दो बजे राखी देवी एवं रीना देवी साड़ी एवं राशन लेने के लिए दुकान पहुंची तो बंद मिली। संचालक ने कहा कि चाबी गुम हो गई है।

मुखिया प्रतिनिधि बीरबल मंडल मौके पर पहुंचे। लाभुकों से जानकारी देने के बाद राशन वितरण बंद करा दिया। मामले की जानकारी बीडीओ को भी दी।

समिति का सचिव तारा देवी, कोषाध्यक्ष साबो देवी ने आरोप को गलत बताते हुए कहा कि दुश्मनी में कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं। तारा देवी ने कहा कि मुखिया प्रतिनिधि द्वारा राशन वितरण बंद करा दिया गया, जबकि सरकार द्वारा आवंटित लुंगी मुखिया प्रतिनिधि के कहने पर उनके चाहने वाले लोगों को दिया गया था।

chat bot
आपका साथी