महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, पति समेत दो भाइयों पर हत्या का केस

संस कतरास कतरास थाना अंतर्गत तिवारीडीह हरिजन टोला निवासी राजेश दास की पत्नी फुलकुमार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:32 PM (IST)
महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, पति समेत दो भाइयों पर हत्या का केस
महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, पति समेत दो भाइयों पर हत्या का केस

संस, कतरास : कतरास थाना अंतर्गत तिवारीडीह हरिजन टोला निवासी राजेश दास की पत्नी फुलकुमारी देवी की मौत हो गई। संदेहास्पद स्थिति में मौत की घटना मंगलवार दोपहर की है। मौत की जानकारी मिलते ही खोदोबली से उसकी बहन तिवारीडीह पहुंची। उस वक्त लोग अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे। बहन ने शव को रोक मायकेवालों को खबर दी। किसी तरह मायके वाले तिवारीडीह पहुंचे और हत्या का आरोप लगाने लगे। उनका कहना था कि फुलकुमारी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की कोशिश की जा रही है। मामला बढ़ता देख ससुरालवाले चलते बने। कतरास पुलिस रात में उसके घर पहुंच शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रियाएं पूरी की। दूसरे दिन बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए शव को धनबाद भेज दिया। फुलकुमारी की मां दुलारी देवी की लिखित शिकायत के आधार पर कतरास पुलिस ने आरोपी पति राजेश दास, देवर मुकेश दास व बबलु दास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शिकायत में कहा है कि 11 मई को पता चला कि मेरी पुत्री की तबीयत खराब है। इसके बाद तिवारीडीह आए तो उसे मृत पाया। 2003 में फुलकुमारी की शादी राजेश दास के साथ हुई थी। कुछ दिनों के बाद राजेश ने दूसरी शादी रचा ली। छह माह के बाद मेरी पुत्री फुलकुमारी को अलग कर दिया। सौतन भी उसके साथ मारपीट करती थी। उसने दावा किया है कि उक्त तीनों ने मिलकर उसकी हत्या की है। फुलकुमारी की दो बच्ची है। थानेदार रास बिहारी लाल ने कहा कि पति समेत तीन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी