कांटापहाड़ी में अवैध उत्खनन के दौरान मलबा में दबने से युवती की मौत

संवाद सहयोगी कतरास रामकनाली व अंगारपथरा ओपी के सीमावर्ती इलाके में अंतर्गत वेस्ट मोदीडीह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:08 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:08 PM (IST)
कांटापहाड़ी में अवैध उत्खनन के दौरान मलबा में दबने से युवती की मौत
कांटापहाड़ी में अवैध उत्खनन के दौरान मलबा में दबने से युवती की मौत

संवाद सहयोगी, कतरास: रामकनाली व अंगारपथरा ओपी के सीमावर्ती इलाके में अंतर्गत वेस्ट मोदीडीह कोलियरी के कांटापहाड़ी पैच के समीप अवैध उत्खनन के दौरान मलबा के नीचे दबने से युवती की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह करीब पांच बजे की है। अन्य दिनों की भांति वहां दर्जनों लोग अवैध उत्खनन में लगे थे। इस बीच ऊपर से मलबा गिर गया जिसमें युवती दब गई। अन्य कई लोग बाल-बाल बच गए। आनन-फानन में लोग मलबा से शव को निकलकर प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया। युवती लकड़का पांच नंबर निवासी की बताई जाती है। दिन करीब 10:30 बजे उसके शव को दफना दिया गया। सीआइएसएफ व रामकनाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लेकर वापस चलती बनी। सीआइएसएफ के सब इंस्पेक्टर एल मुंडा ने बताया कि सूचना के आधार पर बुट्टू बाबू बंगला, मुंडा धौड़ा तथा आसपास के इलाके में निरीक्षण किया पर कोई ठोस सुराग या जानकारी नहीं मिली।

मालूम हो कि यहां अवैध उत्खनन के दौरान मलबा में दबने से मौत की घटना पहले भी हो चुकी है। अवैध उत्खनन की जानकारी पुलिस को भी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करती है।

chat bot
आपका साथी