नौ दिनों में कोरोना से मोहन बाजार निवासी देवर व भाभी की मौत

संस चासनाला सुदामडीह थाना क्षेत्र पाथरडीह परघाबाद राय चौधरी कम्पाउंड निवासी कंप्यूटर स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:32 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:32 PM (IST)
नौ दिनों में कोरोना से मोहन बाजार निवासी देवर व भाभी की मौत
नौ दिनों में कोरोना से मोहन बाजार निवासी देवर व भाभी की मौत

संस, चासनाला : सुदामडीह थाना क्षेत्र पाथरडीह परघाबाद राय चौधरी कम्पाउंड निवासी कंप्यूटर सेंटर संचालक 40 वर्षीय मुन्ना सिंह की मौत शनिवार की देर रात धनबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वे कोरोना बीमारी से संक्रमित थे। उनकी मौत से पत्नी व दो पुत्र रो रोकर बुरा हाल है। मोहन बाजार निवासी व्यवसायी 45 वर्षीय गगन अग्रवाल की मौत रांची के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वे भी कई दिनों से कोरोना संक्रमित थे। रांची के एक निजी अस्पताल में इलाजरत थे। गगन की मौत से पत्नी व 16 वर्षीय पुत्री का रो रोकर बुरा हाल है। गगन के स्वजन रांची के लिए निकल गए हैं। मालूम हो कि मृतक गगन की भाभी की भी मौत एक सप्ताह पूर्व एक मई को कोरोना संक्रमण से हो गई थी। एक सप्ताह में घर में दूसरी मौत से स्वजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

---------------------

राज्य के दिवंगत पत्रकारों को मोमबत्ती जलाकर दी गई श्रद्धांजलि

संस, झरिया : प्रेस क्लब झरिया के नेतृत्व में रविवार की शाम चिल्ड्रेन पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास कोरोना काल में दिवंगत हुए राज्य के पत्रकारों को याद कर मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पत्रकारों ने झारखंड सरकार के विरुद्ध खूब नारेबाजी की। शैलेंद्र जायसवाल ने झारखंड के पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स घोषित करने, पत्रकारों को सुरक्षा व बीमा मुहैया कराने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, मृतक पत्रकार के आश्रितों को संतोषजनक मुआवजा देने, कोरोना से बीमार पत्रकारों को बेहतर मेडिकल सुविधा देने की मांग की। मौके पर रोबिन दत्ता, मो इकराम, सुमित अरोड़ा, मो. दिलशाद, सुनील सिंह, अशोक निषाद, विकास साहू, पवन गुप्ता, गुड्डू वर्मा, मनोज शर्मा, अरविद सिंह, जॉन मिर्जा, गुड्डू वर्मा, हरेंद्र चौहान, स्वरूप मंडल थे।

chat bot
आपका साथी