कोयला मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे : अरूप

बीसीसीएल के कई यूनियन कोल कर्मियों व विभिन्न आउटसोर्सिंग परियोजना में कार्यरत असंगठित कोयला मजदूरों को ठगने का काम किया है। इसे बर्दाश््त नहीं किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:47 PM (IST)
कोयला मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे : अरूप
कोयला मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे : अरूप

संस, धनसार : बीसीसीएल के कई यूनियन कोल कर्मियों व विभिन्न आउटसोर्सिंग परियोजना में कार्यरत असंगठित कोयला मजदूरों को ठगने का काम किया है। मासस और बीसीकेयू हमेशा कोयला मजदूरों के पक्ष में लड़ाई लड़ती रही है। कोयला मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे। उक्त बातें मासस के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने शुक्रवार को ब्राइट कुसुंडा धनसार में मासस व बीसीकेयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। पूर्व विधायक ने कहा कि यही कारण है कि अन्य यूनियनों से मजदूरों का विश्वास उठता जा रहा है। मासस व बीसीकेयू की ओर मजदूर आ रहे हैं। इस दौरान जमसं व अन्य यूनियन छोड़कर एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मासस में शामिल हुए। पूर्व विधायक ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया। मासस के जिला अध्यक्ष बिदा पासवान ने कहा कि गोधर और कुसुंडा क्षेत्र मासस व बीसीकेयू का मजबूत किला रहा है। लेकिन कुछ दलाल किस्म के लोगों के बहकावे में आकर मजदूर दूसरी यूनियन में चले गए थे। अब एक बार फिर लोग मासस में जुड़ने लगे हैं। बिदा ने जमसं नेता गोपाल रवानी, विजय पासवान के नेतृत्व में शामिल हुए दर्जन से अधिक समर्थकों का जोरदार स्वागत किया। कहा कि मजदूरों के अधिकार को दिलाने के लिए जोरदार आंदोलन किया जाएगा। मौके पर पवन महतो, रुस्तम अंसारी, सुभाष चटर्जी, सुभाष सिंह, प्रथमचंद्र महतो, सुभाष मुर्मू, रोहित कुमार, कजरी बाउरी, किशोर पासवान, विकास रवानी, जगदीश हाड़ी, कपिलदेव पासवान, अमित कुमार, गणेश वर्मा, रमेश वर्मा, दिनेश वर्मा, अमित रवानी, विश्वनाथ रवानी, शंकर मुंडा, रिकू भुइयां, विशाल रवानी, गोलू कुमार, गौतम कुमार आदि कार्यकर्ता थे।

chat bot
आपका साथी