Under-19 Elite Match : पश्चिम सिंहभूम ने मेजबान धनबाद को तीन विकेट से हराया, करीबी संघर्ष में जमशेदुपर ने देवघर को 11 रनों से दी मात

JSCA Inter District Under-19 Elite Match धनबाद में सोमवार से शुरू हुए अंडर-19 एलीट मुकाबले में पश्चिम सिंहभूम ने मेजबान धनबाद को तीन विकेट से हरा दिया।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 07:32 PM (IST)
Under-19 Elite Match : पश्चिम सिंहभूम ने मेजबान धनबाद को तीन विकेट से हराया, करीबी संघर्ष में जमशेदुपर ने देवघर को 11 रनों से दी मात
Under-19 Elite Match : पश्चिम सिंहभूम ने मेजबान धनबाद को तीन विकेट से हराया, करीबी संघर्ष में जमशेदुपर ने देवघर को 11 रनों से दी मात

धनबाद, जेएनएन। JSCA Inter District Under-19 Elite Match धनबाद में सोमवार से शुरू हुए जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 एलीट मुकाबले में पश्चिम सिंहभूम ने मेजबान धनबाद को तीन विकेट से हरा दिया। वहीं एक अन्‍य मैच में जमशेदुपर ने करीबी संघर्ष में देवघर को 11 रनों से हरा दिया।

टाटा डिगवाडीह स्‍टेडियम में पश्चिम सिंहभूम के खिलाफ धनबाद ने टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी। आदित्‍य सिंह के 66 रनों की पारी की मदद से धनबाद की टीम 199 रन बना पाई और पांच गेंद बाकी रहते पूरी टीम सिमट गई। अफसर कुरैशी ने 26, प्रकाश कुमार सिंह ने 16, संगम कुमार ने 14 और शिवम गुप्‍ता ने 10 रन बनाए। पश्चिम सिंहभूम के विशाल साव ने 28 पर तीन, उमर मल्लिक ने 55 पर दो और कुंदन कुमार ने 30 पर दो विकेट चटकाए। बाद में पश्चिम सिंहभूम ने 41 ओवरों में सात विकेट पर 200 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीत लिया। हर्ष कुमार ने 55 और मयंक पाल ने 62 रन बनाए। वहीं धनबाद के अंकित अभिषेक ने 32 पर तीन, मोहित राय ने 31 पर दो और संगम कुमार ने 37 पर एक विकेट चटकाए। मयंक पाल मैन ऑफ द मैच बने।

इधर, जियलगोरा स्‍टेडियम में देवघर ने टॉस जीता और जमशेदपुर को पहले बल्‍लेबाजी करने काे कहा। जमशेदपुर की टीम निर्धारित 50 ओवर में 200 रन बनाकर आउट हो गई। अंकित कुमार ने 50, शरणदीप सिंह ने 37, सागर मेहता ने 22 और प्रभुजी मिश्रा ने 16 रन बनाए। अनुराग सिंह ने 39 और हार्दिक पंजवाणी ने 14 रन देते हुए तीन-तीन विकेट लिए। रोहित कुमार को दो विकेट मिला। बाद में देवघर की टीम 48 ओवरों में 189 रनों पर आउट हो गई। उमेश कुमार ने 57, ऋत्विक कपूर ने 33, अनिकेत शर्मा ने 26 और हार्दिक ने 23 रन बनाए। जमशेदपुर के रिषभ सिंह चाैहान ने 36 पर तीन, अर्पित यादव ने 23 पर तीन और अंकित कुमार ने 49 पर दो विकेट लिए। अंकित कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सुबह जियलगोरा स्‍टेडियम में बीसीसीएल लोदना एरिया के महाप्रबंधक गोपाल दास निगम ने दोनों टीमों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्‍त किया और उन्‍हें अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह, संयुक्‍त कोषाध्‍यक्ष सुनील कुमार, संयुक्‍त सचिव बीएच खान, अंपायर धर्मेंद्र कुमार व नीरज पाठक, स्‍कोरर लखन पाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी