Water crisis in Jharia: हुचुकटांड़ बस्ती से पानी टंकी का स्टार्टर चोरी होने से जलापूर्ति ठप, 2 दिन से लोगों को नहीं मिला पेयजल

झरिया के बलियापुर क्षेत्र के हुचुकटांड़ बस्ती में लगे सोलर पानी टंकी का स्टार्टर चोरी हो गया है। यहां दो दिन से सोलर पैनल से टंकी में जल भराव नहीं हो पा रहा है। इसके कारण हजारों ग्रामीणों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 01:54 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:03 PM (IST)
Water crisis in Jharia: हुचुकटांड़ बस्ती से पानी टंकी का स्टार्टर चोरी होने से जलापूर्ति ठप, 2 दिन से लोगों को नहीं मिला पेयजल
दो दिन से सोलर टंकी से पानी निकलना बंद हो गया।

धनबाद, जेएनएन। झरिया के बलियापुर क्षेत्र के कर्माटांड़ पंचायत स्थित हुचुकटांड़ बस्ती में लगे सोलर पानी टंकी का स्टार्टर चोरों ने चोरी कर ली है। यहां दो दिन से सोलर पैनल नहीं चलने के कारण टंकी से पानी नहीं भर पा रहा है। इसके कारण हजारों ग्रामीणों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पीने के पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा है। दो दिन से पानी को तरस रहे हैं। मुखिया जलापूर्ति कराने के प्रति गंभीर नहीं हैं। ग्रामीण महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। कुआं का गंदा पानी पीने को ग्रामीण विवश हैं। इधर, चोरी हुए स्टार्टर की कीमत लगभग 20 हजार रुपये बताई जा रही है। घटना की सूचना मुखिया शांति देवी ने बलियापुर थाना को लिखित रूप से दी है।

chat bot
आपका साथी