नया ट्रांसफार्मर लगवाकर जलापूर्ति शुरू करवाई

तारगा बस्ती बाउरी टोला में दो महीने से ठप तारगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को जिप सदस्य ने शुरू करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:12 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:12 PM (IST)
नया ट्रांसफार्मर लगवाकर जलापूर्ति शुरू करवाई
नया ट्रांसफार्मर लगवाकर जलापूर्ति शुरू करवाई

संस, महुदा: तारगा बस्ती बाउरी टोला में दो महीने से ठप तारगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को जिप सदस्य संतोष कुमार महतो ने 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगवाकर चालू करवाया। पांच टोला तारगा बस्ती, महतो टोला, मुस्लिम टोला, बाउरी टोला और केवट टोला के करीब दो हजार लोग लाभान्वित हुए। शुक्रवार को जिप सदस्य संतोष ने जलापूर्ति योजना का शुभारंभ किया। जिप सदस्य ने बताया कि ग्रामीणों के पानी की समस्या को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर यहां ट्रांसफार्मर लगवाया। इसके अलावा मशीन में आई खराबी को दुरुस्त कराया गया। मौके पर अजीत बनर्जी, बबलू चटर्जी, उत्तम चटर्जी, पंकज घोषाल, काजू बाउरी, ताला यादव, मनोज बाउरी, बिनोद महतो, शेख एहसान, बेलाल अंसारी, माखन बाउरी आदि मौजूद थे।

---------------

नियोजन व मुवावजा को लेकर रैयत का धरना दूसरे दिन भी जारी

संस, तेतुलमारी: नियोजन व मुवावजा की मांग को लेकर कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष दूसरे दिन शुक्रवार को भी धरना जारी रहा। अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रैयत महेंद्र रवानी, बिक्रम रवानी सहित अन्य ने कहा कि जब तक प्रबंधन हमारी मांगे पूरी नहीं करता है, तब तक यह धरना जारी रहेगा। समय रहते प्रबंधन ने समाधान नहीं निकाला तो आत्मदाह करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि प्रबंधन वर्षों पूर्व हमारे रैयती जमीन को नष्ट कर उसमें कार्यालय व कालोनी बना दिया है। जमीन के कागजात भी मुख्यालय में जमा हैं, इसके बावजूद हम लोगों को आज तक नियोजन और मुआवजा नहीं मिला है। समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था। धरना में रामू महतो, प्रभात रवानी, मंजीत रवानी, महादेव रवानी, चंदन रवानी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी