ढुलू के दबाव बनाने के बाद भी चालू नहीं हुई तेलमच्चो जलापूर्ति योजना

महुदा तेलमच्चो जलापूर्ति योजना को अविलंब चालू कराने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 10:24 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 10:24 PM (IST)
ढुलू के दबाव बनाने के बाद भी चालू नहीं हुई तेलमच्चो जलापूर्ति योजना
ढुलू के दबाव बनाने के बाद भी चालू नहीं हुई तेलमच्चो जलापूर्ति योजना

महुदा: तेलमच्चो जलापूर्ति योजना को अविलंब चालू कराने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को पानी टंकी के समीप प्रदर्शन किया। पूर्व मुखिया मीरा देवी व गांव के दर्जनों लोग पिछले चार माह से बंद इस योजना के चालू नहीं होने के पीछे विभाग को दोषी ठहरा रहे थे। उनका कहना था कि विभाग के अधिकारियों की उपेक्षा के कारण ही लोगों को जलसंकट से जूझना पड़ रहा है। इधर लोगों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पाकर एसडीईओ सोमर मांझी व कनीय अभियंता मोहन मंडल कर्मी के साथ पहुंचे। इसके बाद वे लोग ग्रामीणों के साथ दामोदर नदी किनारे फिल्टर प्लांट में गए। संवेदक प्रतिनिधि बैजनाथ प्रसाद से सहायक अभियंता ने चाबी लेकर इंटकबेल का ताला खुलवाया। स्विच ऑन कर जलापूर्ति चालू कराने की कोशिश की गई, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते मोटर चालू नहीं हो पाया। इधर विधायक ढुलू महतो शाम पांच बजे फिल्टर प्लांट पहुंचे और अविलंब पानी आपूर्ति करने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाया। इंटकबेल को देख विधायक ने कहा कि इस योजना के निर्माण में भारी गड़बड़ी हुई है। संवेदक ने कार्य में अनियमितता के बरती है। इसकी जांच और दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। एसडीईओ ने कहा कि कुछ तकनीकी खराबी है उसे जल्द मरम्मत कर पानी चालू करा दिया जाएगा। विधायक प्रतिनिधि शिबू महतो, भाजपा जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो, सीता देवी, हीरा देवी, गोरांगो दुबे, जितेंद्र महतो, युधिष्ठिर महतो, ध्रुवनारायण दुबे सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

------------------------

तेलमच्चो जलापूर्ति योजना चालू कराने के लिए तीन पंचायतों के लोग आज देंगे धरना

संस., कतरास: तेलमच्चो जलापूर्ति योजना को अविलंब चालू करने की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत तीन पंचायत कांड्रा, तेलमच्चो व लोहपिटी के लोग शुक्रवार को पानी टंकी के समक्ष धरना पर बैठेंगे। तेलमच्चो में आयोजित धरना को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है। दो तीन दिनों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे पंचायतों के मुखिया चक्रधारी महतो, छोटे लाल महतो, पूनम देवी ने कहा कि संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त पत्र उपायुक्त समेत संबंधित अधिकारी को देकर योजना के अधूरे पड़े कार्य को अविलंब पूरा व जलापूर्ति शुरू कराने की मांग की गई थी। पूर्व में भी संबंधित पदाधिकारी को मौखिक व लिखित शिकायत दी गई थी। लेकिन अब तक कोई नतीजा सामने नहीं आया। पीएचइडी विभाग के अधिकारी सिर्फ आश्वासन ही देते रहे।

chat bot
आपका साथी