गोविदपुर, निरसा, एग्यारकुंड समेत चिरकुंडा में शुक्रवार से ही जलापूर्ति बाधित

जासं मैथन बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर से तेज आंधी व बारिश के कारण धनबाद शहर से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:05 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:05 PM (IST)
गोविदपुर, निरसा, एग्यारकुंड समेत चिरकुंडा में शुक्रवार से ही जलापूर्ति बाधित
गोविदपुर, निरसा, एग्यारकुंड समेत चिरकुंडा में शुक्रवार से ही जलापूर्ति बाधित

जासं, मैथन : बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर से तेज आंधी व बारिश के कारण धनबाद शहर से लेकर जिले के ग्रामीण इलाकों तक पेयजल का संकट छाया है। गुरुवार रात से शुक्रवार को दिनभर हुई भारी बारिश के कारण बिजली व्यवस्था चरमराने से ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति बाधित हुई। गोविदपुर, निरसा, मुगमा, एग्यारकुंड समेत चिरकुंडा में शुक्रवार से ही जल आपूर्ति ठप है। बिजली की परेशानी के चलते गोविदपुर, निरसा, एग्यारकुंड समेत चिरकुंडा शहरी क्षेत्र में शनिवार को जलापूर्ति नहीं हुई। इससे चिरकुंडा शहरी क्षेत्र की 50 हजार आबादी पानी नहीं चलते से प्रभावित है। लोग इधर उधर से जुगाड़ कर किसी तरह अपना काम रहे हैं। रविवार से पहले जलापूर्ति सामान्य होने की संभावना कम है।

chat bot
आपका साथी