पिट वाटर के लिए कोलियरी कार्यालय का घेराव

संवाद सहयोगी लोयाबाद दो साल से पीट वाटर की आपूर्ति बंद रहने से परेशान बांसजोड़ा के ग्राम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:13 PM (IST)
पिट वाटर के लिए कोलियरी कार्यालय का घेराव
पिट वाटर के लिए कोलियरी कार्यालय का घेराव

संवाद सहयोगी, लोयाबाद: दो साल से पीट वाटर की आपूर्ति बंद रहने से परेशान बांसजोड़ा के ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। सोमवार को ग्रामीणों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बांसजोड़ा कोलियरी कार्यालय का घेराव कर विरोध किया। नारेबाजी करते हुए आंदोलनकारी वहीं धरना पर बैठ गए। वार्ता के बाद ग्रामीणों का आंदोलन समाप्त हो गया।वार्ता में पीओ ने पानी की शीघ्र आपूर्ति शुरू कराने का आश्वासन दिया। बांसजोड़ा 12 नंबर श्रमिक कालोनी में दो साल से तथा बांसजोड़ा बाजार, निचितपुर गड़ेरिया सहित अन्य श्रमिक कालोनियों में आठ महीने से समर सेबल पंप खराब होने के कारण पीट वाटर की आपूर्ति ठप है। करीब 10 हजार आबादी को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जमसं के रामाशंकर महतो, शंकर तुरी, मिशन मोदी अगेन पीएम के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता व विनोद पासवान ने पीओ को चेताया कि यदि पानी शीघ्र चालू नहीं किया गया तो उत्खनन परियोजना में कोयले का उत्पादन ठप कर दिया जाएगा। आंदोलन में राजू रवानी,अजय सिंह,मुकेश भूईयां,राजू महतो,बब्लू अंसारी सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।

--------------------

दोनों जगह का समरसेबल पंप धंस चुका है। नए बोरहाल के लिए निविदा हो चुकी है। पहले बांसजोड़ा शिव मंदिर के पास बोरहोल होगा। इसके बाद छह नंबर पिट के समीप बोरहाल होते ही पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

शहदेव माजी, पीओ, बांसजोड़ा कोलियरी

chat bot
आपका साथी