कोलियरी क्षेत्रों में प्रदूषण से बचाएगी वाटर फाग कैनाल मशीन

संस धनसार झरिया व आसपास के लोग प्रदूषण से बेहाल हैं। प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए बीसीसीएल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:10 PM (IST)
कोलियरी क्षेत्रों में प्रदूषण से बचाएगी वाटर फाग कैनाल मशीन
कोलियरी क्षेत्रों में प्रदूषण से बचाएगी वाटर फाग कैनाल मशीन

संस, धनसार : झरिया व आसपास के लोग प्रदूषण से बेहाल हैं। प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए बीसीसीएल ने आठ लाख की लागत से एक मशीन

खरीदी है। इस वाटर फाग कैनल मशीन से प्रदूषित क्षेत्रों में पानी का फाग बनाकर हवा में छोड़ा जाएगा जो हवा में मौजूद प्रदूषण को सोखकर जमीन पर गिरा देगा। इससे कोलियरी क्षेत्रों में रह रहे लोगों को प्रदूषण से काफी राहत मिलेगी।

बुधवार को मशीन को बस्ताकोला कोल डंप में उतारा गया। मशीन से कार्य लेना कोलियरी प्रबंधन ने शुरू कर दिया है। इसका ट्रायल पीओ एके शर्मा और प्रबंधक अजय कुमार भुइयान ने शुरू कर दिया है। पीओ ने कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए यह मशीन काफी कारगर साबित होगी। मशीन अपने एक सौ मीटर के दायरे में पानी का फाग बनाकर इसे छोड़कर प्रदूषण को नियंत्रित करेगा। इसे रिमोट के सहारे 360 से 180 डिग्री तक कार्य लिया जा सकता है। कहा कि इसमें पानी की भी काफी कम खपत है। अन्य कोलियरी में भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए बीसीसीएल की ओर से

इसे लाया जाएगा।

----------------- साइडिग में पूर्व विधायक की सभा को लेकर बीसीकेयू का जनसंपर्क

संस, तिसरा : स्थानीय लोगों को रोजगार की मांग को लेकर मजदूरों ने कुजामा कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 31 जुलाई को कुजामा कोलियरी कार्यालय परबीसीकेयू के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा। इसमें अरूप चटर्जी भी शामिल होंगे। सभा को लेकर बुधवार को यूनियन के लोगों की ओर से साइडिग, मोहरीबांध, छह नंबर, लोदना आदि जगहों पर जनसंपर्क किया। श्रमिक नेता राजेंद्र पासवान ने कहा कि प्रबंधन साजिश के तहत यहां आउटसोर्सिंग परियोजना ला रही है। ग्रामीणों ने कहा कि उजाड़ने से पहले लोगों को रोजगार और सुरक्षित जगह बसाने की व्यवस्था होनी चाहिए। मौके पर राम प्रसाद यादव, राजू राम, विजय भुइयां, शिव कुमार सिंह, मोहन भुइयां, प्रजा पासवान, नौशाद आलम, हरे राम पासवान आदि थे।

chat bot
आपका साथी