झरिया के कोल कर्मी ने समय पूर्व सेवानिवृत्त करने पर दी अनशन की चेतावनी

संस भौंरा ईजे एरिया भौंरा नार्थ कोलियरी की 23/8 खदान में कार्यरत पंप ऑपरेटर धीरेन दा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:22 PM (IST)
झरिया के कोल कर्मी ने समय पूर्व सेवानिवृत्त करने पर दी अनशन की चेतावनी
झरिया के कोल कर्मी ने समय पूर्व सेवानिवृत्त करने पर दी अनशन की चेतावनी

संस, भौंरा : ईजे एरिया भौंरा नार्थ कोलियरी की 23/8 खदान में कार्यरत पंप ऑपरेटर धीरेन दास ने स्थानीय प्रबंधन पर समय से छह माह पूर्व सेवानिवृत्त करने का आरोप लगाया है। इस बाबत धीरेन ने शुक्रवार को बीसीसीएल के सीएमडी, क्षेत्र के जीएम व एसपी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पत्र में धीरेन ने कहा कि हमारे सारे सेवा अभिलेख सहित अन्य दस्तावेज में एक दिसंबर 1986 को 25 वर्ष उम्र अंकित है। इस हिसाब से 31 दिसबंर 2021 को मेरी सेवानिवृत्त की तारीख होती है, लेकिन प्रबंधन की ओर से 29 जनवरी 2021 को मेरे नाम से विभागीय पत्र निर्गत किया गया है। कहा गया कि 30 जून 2021 को आप सेवानिवृत्त हो जाएंगे। धीरेन ने कहा है कि 10 दिनों के अंदर पत्र वापस नहीं लिया गया तो वे सपरिवार परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे। कार्मिक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि धीरेन की जन्मतिथि में सुधार के लिए नोटशीट कोयला भवन भेजा गया था, लेकिन मुख्यालय की ओर से बिना कार्रवाई के नोटशीट कोलियरी को लौटा दिया गया। इसके बाद से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि इस तरह के कई मामले बीच-बीच में आते रहते हैं।

chat bot
आपका साथी