चालक को रिवाल्वर का भय दिखाकर अपराधियों ने पिकअप वैन व नकदी लूटा

शनिवार की देर रात कतरास थाना अंतर्गत गोशाला पुल के समीप फोरलेंशनिवार की देर रात कतरास थाना अंतर्गत गोशाला पुल के समीप फोरलेन सड़क पर अपराधियों ने चालक सह मालिक मदन महतो को भय दिखाकर पिकअप वैन मोबाइल समेत 15 हजार नकद लूट लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 08:42 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 08:42 PM (IST)
चालक को रिवाल्वर का भय दिखाकर अपराधियों ने पिकअप वैन व नकदी लूटा
चालक को रिवाल्वर का भय दिखाकर अपराधियों ने पिकअप वैन व नकदी लूटा

कतरास : शनिवार की देर रात कतरास थाना अंतर्गत गोशाला पुल के समीप फोरलेन सड़क पर अपराधियों ने चालक सह मालिक मदन महतो को भय दिखाकर पिकअप वैन, मोबाइल समेत 15 हजार नकद लूट लिया। अपराधियों ने बगल जंगल में ले जाकर उसका हाथ पांव बांध कर छोड़ दिया। आधे घंटे के बाद किसी तरह बंधन खोलकर चालक पैदल कतरास थाना पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पुलिस उसे साथ लेकर घटना स्थल पर गयी। छानबीन के बाद उसे साथ लेकर महुदा गई, जहां अपराधियों ने रिवाल्वर दिखाकर उसे कब्जे में लिया था। क्षेत्राधिकार को लेकर कतरास थाना की पुलिस ने भुक्तभोगी को एफआइआर के लिए महुदा थाना भेज दिया। कतरास पुलिस का कहना था कि महुदा क्षेत्र में पिकअप के चालक को अपराधियों ने कब्जे में लिया था। इधर भुक्तभोगी जब महुदा थाना पहुंचा तो उसे यह कहकर कतरास थाना वापस भेज दिया गया कि लूट कतरास थाना क्षेत्र में हुई है। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्राधिकार का निर्धारण नहीं हो पाया है। पुरुलिया जिले के जयपुर निवासी चालक मदन ने कहा कि शनिवार की रात करीब 11 बजे अपने घर से वैन लेकर मुर्गी का बच्चा लाने के लिए राजगंज जाने के लिए निकला। करीब एक बजे महुदा मोड़ के पास पिकअप वैन के सामने अपराधियों ने अपनी बाइक रोक दिया। उस पर तीन अपराधी सवार थे। दो युवक रिवाल्वर लेकर उसके वैनपर चढ़ गए और रिवाल्वर दिखाकर सीधे चलने को कहा। तीसरा युवक के पीछे-पीछे बाइक पर चलने लगा। गोशाला पुल के समीप गाड़ी रुकवा कर उसे नीचे जबरन उतारकर जंगल में ले गए। हाथ पांव रस्सी से बांध दिया तथा मुंह में गमछा से बंद कर दिया। जेब में रखे 15 हजार रुपये तथा मोबाइल ले लिया। इसके बाद अपराधी वैन लेकर चलते बने। कतरास थाना के सरकारी मोबाइल नंबर पर संपर्क किए जाने पर स्वीच आफ मिला। थानेदार के निजी नंबर पर फोन किए जाने पर उन्होंने रिसीव नहीं किया। इधर महुदा थानेदार हीरालाल तिर्की ने कहा कि घटना कतरास थाना क्षेत्र में हुई है। फिलहाल क्षेत्राधिकार के पेंच में मामला फंसा हुआ है।

chat bot
आपका साथी