गोविदपुर में आज से दो दिनों तक चलेगा मतदाता सूची पुनरीक्षण

सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ संतोष कुमार ने शुक्रवार को मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 08:53 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 08:53 PM (IST)
गोविदपुर में आज से दो दिनों तक चलेगा मतदाता सूची पुनरीक्षण
गोविदपुर में आज से दो दिनों तक चलेगा मतदाता सूची पुनरीक्षण

संस, गोविदपुर : सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ संतोष कुमार ने शुक्रवार को मतदान केंद्रों में नया वोटर कार्ड बनाए जाने संबंधी चल रहे कार्य की समीक्षा की। उन्होंने 36 वैसे मतदान केंद्रों की समीक्षा की जहां एक भी नए मतदाता ने नया नाम दर्ज नहीं कराया है। 10 से कम प्रपत्र वाले मतदान केंद्रों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी बीएलओ व सुपरवाइजर को नए वोटर बनाने के कार्य में लापरवाही नहीं बरतने को कहा। कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए शनिवार व रविवार को पूरे प्रखंड में विशेष अभियान चलाया जाएगा। दोनों दिन सभी मतदान केंद्रों पर सभी बीएलओ व सुपरवाइजर सुबह 10 से शाम चार बजे तक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वैसे नए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ा जाएगा जो एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष के हो जाएंगे। मृत मतदाताओं का नाम डिलीट किया जाएगा। उन्होंने आरएस मोर कालेज, प्लस टू हाई स्कूल गोविदपुर, प्लस टू हाई स्कूल बरवा पूर्व ,प्लस टू हाई स्कूल नगरकियारी, प्लस टू हाई स्कूल बिराजपुर, प्लस टू हाई स्कूल यादवपुर, केके पालीटेक्निक व केके इंजीनियरिग कालेज के प्राचार्य से इस काम में विशेष सहयोग की अपील की है। सुपरवाइजर व बीएलओ को सभी मतदान केंद्रों में सभी प्रपत्रों के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया। सामाजिक व राजनीतिक संगठनों से भी मतदाता सूची पुनरीक्षण के इस कार्य में सहयोग की अपील की।

--------------

जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कर्माटांड़ में किया निरीक्षण

संस, धोखरा : जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने शुक्रवार को कर्माटांड़ पंचायत में 15 वें वित्त आयोग व मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं के कार्य का निरीक्षण किया। पदाधिकारी ने प्रखंड के अधिकारियों व कर्मियों को जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया। पंचायत भवन परिसर के पास हो रहे कार्यों व आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। कुंभकार टोला में बन रहे सार्वजनिक शौचालय को लेकर पंचायत के अध्यक्ष व पंचायत सचिव की सराहना की। हर पंचायत में इस तरह की योजनाओं का चयन कर आम लोगों का लाभ देने की बात कही। मौके पर पूर्व मुखिया जंगबहादुर महतो, नंदलाल चौहान व पंचायत के कर्मी थे।

chat bot
आपका साथी