बेलकुप्पा पंचायत में तीन रॉ वाटर फिल्टर प्लांट से ग्रामीणों को मिलेगा पानी

संवाद सहयोगी निरसा अंकुर बायोकेम ने सीएसआर के तहत बेलकुप्पा पंचायत में तीन स्थानों पर रा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 06:05 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 06:05 PM (IST)
बेलकुप्पा पंचायत में तीन रॉ वाटर फिल्टर प्लांट से ग्रामीणों को मिलेगा पानी
बेलकुप्पा पंचायत में तीन रॉ वाटर फिल्टर प्लांट से ग्रामीणों को मिलेगा पानी

संवाद सहयोगी, निरसा : अंकुर बायोकेम ने सीएसआर के तहत बेलकुप्पा पंचायत में तीन स्थानों पर रॉ वाटर फिल्टर प्लांट लगवाया है। इन रॉ वाटर प्लांट का उद्घाटन बुधवार को मुखिया कैलाश मोदी व अंकुर बायोकेम के पदाधिकारी सुशील चौहान ने संयुक्त रूप से किया। सुशील चौहान ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो, इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी द्वारा सीएसआर फंड के तहत तेतुलिया, रहमतनगर टोला व बेलकुप्पा गांव में रॉ वाटर फिल्टर प्लांट लगवाया गया है। पाइपलाइन के माध्यम से रॉ वाटर को फिल्टर वाटर टंकी में चढ़ाया जाएगा। पानी को फिल्टर कर ग्रामीण इसे निश्शुल्क पेयजल के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे। प्लांट की देखभाल व मरम्मत की जिम्मेवारी अंकुर बायोकेम कंपनी उठाएगी। मुखिया कैलाश मोदी ने कहा कि वाटर फिल्टर प्लांट लगाने से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया होगा। कंपनी द्वारा ग्रामीणों के हित में किए गए इस कार्य से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

---------------

बड़ी जलापूर्ति योजना से दुधिया में पेयजल समस्या की जाएगी दूर

गलफरबाड़ी : पंचमोहली पंचायत के दुधिया पानी गांव में पेयजल की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए प्रखंड प्रमुख प्रिया सिंह व उप प्रमुख अजीत बाउरी ने बीडीओ के साथ वार्ता की। बीडीओ ने कहा कि एक बड़ी जलापूर्ति योजना पर काम कर रहे हैं। सभी पंचायत समिति अपनी योजना से कुछ राशि छोड़ दें तो मिलाजुला कर योजना पर काम हो जाएगा। प्रमुख व उपप्रमुख ने बीडीओ को भरोसा दिलाया कि सभी हरसंभव सहयोग करने को तैयार हैं। बीडीओ ने कहा कि जियोग्रफिकल इंफोरमेशन सिस्टम से पहले पानी का ग्रोथ पता लगाएंगे। कहां कितना पानी है, एक-दो एक्सपर्ट से भी बात हो गई है। बहुत जल्द दुधिया पानी में पानी की समस्या का निदान हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी