सुंदर नगर में कोरोना संक्रमित शव जलाने से ग्रामीणों ने रोका

संस पंचेत/चिरकुंडा एग्यारकुंड प्रखंड के डूमरकुंडा उत्तर पंचायत अंतर्गत लायकडीह निवासी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 05:35 PM (IST)
सुंदर नगर में कोरोना संक्रमित शव जलाने से ग्रामीणों ने रोका
सुंदर नगर में कोरोना संक्रमित शव जलाने से ग्रामीणों ने रोका

संस, पंचेत/चिरकुंडा: एग्यारकुंड प्रखंड के डूमरकुंडा उत्तर पंचायत अंतर्गत लायकडीह निवासी कोरोना संक्रमित बीसीसीएल कर्मी की मौत के बाद सुंदर नगर श्मशान घाट में दाह संस्कार का शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। ग्रामीणों के विरोध से स्वजनों को बलियापुर के आमझर में दाह संस्कार के लिए जाना पड़ा। दरअसल, बीसीसीएल सीवी एरिया में बतौर डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत 56 वर्षीय हरेंद्र सिंह नामक बीसीसीएल कर्मी पिछले दिनों बीमार हो गए थे। 30 अप्रैल को गोविदपुर ओम साईं अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान बीसीसीएल कर्मी का निधन हो गया। कर्मी का शव उसके स्वजनों को सौंप दिया गया। स्वजन चिरकुंडा स्थित सुंदर नगर श्मशान घाट में दाह संस्कार के लिए ले गए। इस बीच कोरोना संक्रमण से मौत होने की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने दाह संस्कार का विरोध कर दिया। विरोध की सूचना होने पर चिरकुंडा पुलिस और मुखिया प्रतिनिधि राजेश पासवान सुंदर नगर पहुंचे। तय हुआ कि शव को बलियापुर के आमझर ले जाया जाए। इसके बाद स्वजन शव को आमझर दाह संस्कार के लिए ले गए।

chat bot
आपका साथी