राजपुरा खदान में डूबे रोशन की तलाश में हो रही देरी पर ग्रामीणों ने किया रोड जाम

संवाद सहयोगी गलफरबाड़ी राजपुरा खदान के पानी में डूबे कालीमंडा निवासी 13 वर्षीय रोशन पासव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:30 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:30 PM (IST)
राजपुरा खदान में डूबे रोशन की तलाश में हो रही देरी पर ग्रामीणों ने किया रोड जाम
राजपुरा खदान में डूबे रोशन की तलाश में हो रही देरी पर ग्रामीणों ने किया रोड जाम

संवाद सहयोगी, गलफरबाड़ी : राजपुरा खदान के पानी में डूबे कालीमंडा निवासी 13 वर्षीय रोशन पासवान को एक दिन से अधिक से गुजर जाने के बाद ढूंढा नहीं जा सका सका है। मुनीडीह से पहुंची रेस्क्यू टीम ने मंगलवार को हाथ खड़े कर दिए। पानी के अंदर बहुत झाड़, बांस व लकड़ी होने व खदान की गहराई अधिक होने की वजह से रेस्क्यू टीम को तलाशी में कठिनाई आई। सोमवार की सुबह 10 बजे से राजपुरा खदान में डूबे रोशन की तलाशी में देरी को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने राजपुरा कोलियरी रोड को जाम कर दिया। जाम की खबर सुन ईसीएल मुगमा एरिया के जीएम बीसी सिंह पहुंचे। जीएम की गाड़ी रुकते ही कोलियरी रोड जाम कर रहे लोग उनकी ओर दौड़े। यह देख जीएम का चालक गाड़ी को लगभग आधा किलोमीटर रिवर्स गियर में पीछे लेता गया। जीएम की गाड़ी रिवर्स गियर में जाते लोग उस ओर दौड़ने लगे। आधा किलोमीटर दूर जाकर जीएम की गाड़ी रुकी और फिर जीएम ने उतरकर पीछे पीछे दौड़ने पर एतराज जताया। रेस्क्यू ऑपरेशन में हो रही देरी से आक्रोशित लोगों ने जीएम को खरी खोटी सुनाई और दूसरे रेस्क्यू टीम को बुलाने की मांग करने लगे। इस पर जीएम ने कहा कि बाहर से रेस्क्यू टीम को बुलाया जा रहा है। उसमें जो भी खर्च होगा वह वहन करेंगे। इसके बाद सभी लोग शांत हुए। हालांकि इसके बाद जब ग्रामीणों को पता चला कि मुनीडीह की रेस्क्यू टीम वापस लौट गई है तो ग्रामीण फिर से आक्रोशित हो बैठे। कालीमंडा के ग्रामीणों ने राजपुरा मोड़ के समीप निरसा चिरकुंडा जीटी रोड जाम कर दिया।

ग्रामीणों ने निरसा विधायक अर्पणा सेनगुपता को मुनीडीह के रेस्क्यू टीम के चले जाने की सूचना दी। विधायक ने उपायुक्त से दूरभाष पर बात कर एनडीआरएफ की टीम को बुलाने की मांग की। इसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर एग्यारकुंड अंचलाधिकारी अमृता कुमारी ने एनडीआरएफ से बात की। एनडीआरएफ ने देर शाम तक आने की बात कही। रोड जाम की खबर सुनकर गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी संजय उरांव, कुमारधुबी ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर योगेन्द्र पासवान दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाया की देवघर से एनडीआरएफ की टीम आ रही है। इसके बाद लोगों ने रोड जाम हटाया। मंगलवार देर शाम देवघर से एनडीआरएफ की टीम पहुंची। टीम बुधवार को राजपुरा खदान में उतरेगी।

chat bot
आपका साथी