कार्यक्रम में आन द स्पाट फैसला होने से ग्रामीण खुश

पश्चिमी टुंडी मनियाडीह एवं निरसा प्रखंड के मदनपुर पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया गया। उद्घाटन टुंडी बीडीओ संजीव कुमार एवं अन्य प्रतिनिधियों ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 09:09 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:09 PM (IST)
कार्यक्रम में आन द स्पाट फैसला होने से ग्रामीण खुश
कार्यक्रम में आन द स्पाट फैसला होने से ग्रामीण खुश

टुंडी/निरसा : पश्चिमी टुंडी मनियाडीह एवं निरसा प्रखंड के मदनपुर पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया गया। उद्घाटन टुंडी बीडीओ संजीव कुमार एवं अन्य प्रतिनिधियों ने किया। कार्यक्रम में आन द स्पाट 10 ग्रामीणों को विभिन्न पेंशन की स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण, प्रधानमंत्री आवास के 10 लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र, एक दिव्यांग को ट्राई साइकिल एवं 150 ग्रामीणों को धोती साड़ी दी गई। जबकि शिविर में ग्रामीणों ने राशन कार्ड के लिए 35, विभिन्न पेंशन 84, जाति आय आवासीय प्रमाण पत्र के नौ आवेदन, प्रधानमंत्री नए आवास के लिए 221, ई श्रम पोर्टल के 43, मुख्यमंत्री फुलो झानो 25, मनरेगा जाब कार्ड हेतु 15 आवेदन दिया गया।

शिविर में मुख्य रुप से टुंडी सीओ ऐजाज हुसैन, टुंडी प्रखंड उपप्रमुख भवानी देवी पंसस महेन्द्र नाथ चौधरी, रायमुनि देवी, रामेश्वर बास्की, समाजसेवी मंगल प्रसाद महतो आदि मौजूद थे। निरसा प्रखंड के मदनपुर पंचायत सचिवालय में मुख्य रूप से डीडीसी दशरथ चंद्र दास मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान आन द स्पाट पांच लोगों संध्या बाउरी, मनी बाउरी, सुभाष बाउरी, किशन बाउरी एवं शेख जलील को डीडीसी ने पीएम आवास का स्वीकृति पत्र व तीन लोगों को आन स्पाट ट्राई साइकिल एवं दो लोगों को बैसाखी दिया गया। 10 लोगों को जॉब कार्ड दिया गया। उक्त अवसर पर उषा बाउरी की गोद भराई कराई गई। जिन लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया है, उन्हें तीन से सात दिन के अंदर योजनाओं का लाभ मिल जाएगा। कार्यक्रम के दौरान समर्पण एक नेक पहल के द्वारा मदनपुर गांव में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया था। जिसमें लगभग 50 यूनिट ब्लड जालान एशियन अस्पताल एवं चक्रवर्ती अस्पताल को दिया गया। मौके पर बीडीओ विकास कुमार राय, सीओ नितिन शिवम गुप्ता, एमओ सुबोध, समर्पण एक नेक पहल कि संयोजिका ललिता चौहान एवं सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी