आयुष्मान का नहीं मिला साथ तो ग्रामीणों ने बढ़ाया हाथ

संवाद सहयोगी लोयाबाद कनकनी हत्याकांड के पीड़ित परिवार की सहयोग के लिए ग्रामीणों ने अपन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 11:15 PM (IST)
आयुष्मान का नहीं मिला साथ तो ग्रामीणों ने बढ़ाया हाथ
आयुष्मान का नहीं मिला साथ तो ग्रामीणों ने बढ़ाया हाथ

संवाद सहयोगी, लोयाबाद: कनकनी हत्याकांड के पीड़ित परिवार की सहयोग के लिए ग्रामीणों ने अपना-अपना हाथ बढ़ाया। बुधवार को कनकनी चार नंबर में समाजसेवी हरेंद्र चौहान की अगुवाई में ग्रामीणों की हुई बैठक में जख्मी रत्नेश चौहान के इलाज के लिए तीन लाख रुपए इकट्ठा किया गया। हरेंद्र ने कहा कि जख्मी युवक के सहयोग के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से पीड़ित परिवार की मदद करने की अपील की। मालूम हो कि रविवार को नाली विवाद में पड़ोसी सीताराम चौहान और उनके स्वजनों ने मिलकर उमेश चौहान के बड़े पुत्र रोशन प्रसाद चौहान उर्फ रोहन को तेज धार चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। उसका छोटा पुत्र रत्नेश चौहान को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। जख्मी युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। रत्नेश की मां रीता देवी ने बताया कि वह गरीब हैं। उसका बेटा जिदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। उसका एक पांव काम नहीं कर रहा है। छाती में खून जम गया है। चिकित्सक ऑपरेशन करने की बात कह रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन आयुष्मान कार्ड से इलाज करने को तैयार नहीं हैं। पैसे नहीं रहने के कारण इलाज कराने में परेशानी हो रही है। इधर पुलिस चौकसी बरते हुए है। कनकनी चौहान पट्टी में पुलिस कैंप किये हुए है तथा गश्ती दल भी लगातार गश्त कर रही है। बैठक में सिपाही चौहान, कन्हाई चौहान, श्रीराम चौहान, शिव कुमार चौहान, अजय चौहान, विनय चौहान, राकेश चौहान, नवल चौहान, अरुण चौहान, विकास चौहान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी