प्रधानमंत्री आवास के लिए एग्यारकुंड प्रखंड में हंगामा

संवाद सहयोगी गलफरबाड़ी प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जमीन संबंधी मामले के सिलसिले में शि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 09:23 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:23 PM (IST)
प्रधानमंत्री आवास के लिए एग्यारकुंड प्रखंड में हंगामा
प्रधानमंत्री आवास के लिए एग्यारकुंड प्रखंड में हंगामा

संवाद सहयोगी, गलफरबाड़ी: प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जमीन संबंधी मामले के सिलसिले में शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत के ग्रामीण सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय कार्यालय पहुंच गए और हंगामा किया। अंचलाधिकारी के नहीं रहने पर ग्रामीण गुस्से में थे। कहा कि जिस जमीन पर दशकों से रहते आ रहे हैं क्या उस पर भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा। कहा कि इस तरह की जमीन पर पहले भी आसपास के लोगों का प्रधानमंत्री आवास बन चुका है। पांच घंटे के इंतजार के बाद उनकी अंचलाधिकारी व बीडीओ से वार्ता हुई। दरअसल, पिछले दिनों प्रखंड कार्यालय से शिबलीबाड़ी मध्य पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों को नोटिस दिया गया था कि आवास योजना का लाभ लेने के लिए सभी अपनी जमीन संबंधित कागजात पेश करें। ऐसा नहीं करने पर उनका आवास निरस्त कर दिया जाएगा। इसी सिलसिले में शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत के ग्रामीण एग्यारकुंड भाजपा मंडल के अध्यक्ष रंजीत मोदी के नेतृत्व में बीडीओ व अंचलाधिकारी से मिले और जमीन से संबंधित कागजात नहीं होने के अलावा अन्य समस्याओं से अवगत कराया। बीडीओ विनोद कर्मकार ने आश्वस्त किया कि किसी का नाम नहीं हटेगा। नियमानुसार अंचलाधिकारी से स्वीकृत होने पर उनका आवास अवश्य बनेगा। अंचलाधिकारी अमृता कुमारी ने कहा कि कर्मचारी को आवास स्थल की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को का निर्देश दिया है। वह खुद भी दौरा कर जांच करेंगी। इस दौरान रंजीत गुप्ता, शशीकांत दुबे, हरी कुमार, छोटू पासवान, विद्यानंद, प्रकाश ठाकुर, शिवराज सिंह, दिलीप ठाकुर ने भी अपनी बातों को रखा।

chat bot
आपका साथी