गेंदनवाडीह व बरोरा पंचायत सचिवालय में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे ग्रामीण, जमा किए आवेदन

गेंदनवाडीह पंचायत सचिवालय में मंगलवार को आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मथुरा महतो प्रमुख सरिता देवी बीडीओ राजेश एक्का सीओ विकास कुमार त्रिवेदी ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:25 PM (IST)
गेंदनवाडीह व बरोरा पंचायत सचिवालय में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे ग्रामीण, जमा किए आवेदन
गेंदनवाडीह व बरोरा पंचायत सचिवालय में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे ग्रामीण, जमा किए आवेदन

गोमो बाजार/तोपचांची/बरोरा : गेंदनवाडीह पंचायत सचिवालय में मंगलवार को आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मथुरा महतो, प्रमुख सरिता देवी, बीडीओ राजेश एक्का, सीओ विकास कुमार त्रिवेदी ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक मथुरा ने कहा कि हर पंचायत में राशन कार्ड में नाम गड़बड़ी, पीएम आवास, सड़क, वृद्धा तथा विधवा पेंशन का मामला आ रहा है। शिविर में दिए गए आवेदन की जांच कर तत्काल निष्पादन कराने आश्वासन फरियादियों को दिया। उन्होंने कहा कि महिला दारू हड़िया छोड़ कर घरेलू उद्योग में लगें। इसके लिए सरकार तत्काल रोजगार के लिए 10 हजार रुपये का लोन दे रही है। मुख्यमंत्री पशु योजना का लाभ सभी लोग लें। सरकार सब्सिडी के साथ ऋण दे रही है। इसका फायदा युवा भी उठा सकते हैं। प्रमुख सरिता देवी प्रधान बसंती देवी, जिप सदस्य सीता देवी, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, संतोष महतो, बैद्यनाथ महतो, धनेश्वर महतो, सोनू चौधरी समेत कई मौजूद थे। बरोरा : बरोरा पंचायत सचिवालय में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और योजनाओं का लाभ लिया। 40 लाभुकों को कंबल दिया गया। जरूरतमंद लोगों का जाब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, कृषि ऋण सहित कई योजनाओं का आवेदन जमा किए गए। कोरोना से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। सरिता देवी व ऊषा देवी के बच्चों का मुंहजूट्ठी तथा दो महिला चंदा देवी व शांति देवी की गोद भराई की रस्म पूरी की गई। बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, सीओ कमल किशोर, पंचायत प्रधान सरोज देवी, कल्याण विभाग के राणा रमेश सिंह, टीपन मंडल, महेंद्र चौहान, बिना भारती, विजय रवानी, सेविका, सहायिका सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी