CISF: बीसीसीएल के डीआइजी पी रमन का तबादला, विजय कजला को मिली कमान

CISF BCCL केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बीसीसीएल के डीआइजी पी रमन का तबादला आरटीसी आरकोणम कर दिया गया है। आरटीसी आरकोणम यूनिट के डीआइजी विजय कजला को बीसीसीएल की कमान सौंपी गई है। वे तीन मार्च को योगदान देंगे।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 11:45 AM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 11:45 AM (IST)
CISF: बीसीसीएल के डीआइजी पी रमन का तबादला, विजय कजला को मिली कमान
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का लोगो ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बीसीसीएल के डीआइजी पी रमन का तबादला आरटीसी आरकोणम कर दिया गया है। इसी सूचना जारी कर दी गई है। कुल सात सीआइएसएफ डीआइजी का तबादला किया है। इस संबंध में आइजी पी मोहंती ने आदेश जारी किया है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई सामाजिक कार्य जवानों के साथ साथ आमजनों के लिए किया। विवाह भवन का निर्माण के साथ साथ स्कूल की स्थापना की। जवानों के लिए वॉशिंग पीट के साथ कई तरह की सुविधा उन्हें दी।

दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए रमण ने कहा कि धनबाद में कई तरह के काम करने का मौका मिला। कोरोना के दौरान जवानों के साथ साथ आमलोगों ने भी काफी सहयोग किया। रमण एक मार्च को वहां पदभार ग्रहण करेंगे वहीं आरटीसी आरकोणम यूनिट के डीआइजी विजय कजला को बीसीसीएल की कमान सौंपी गई है। वे तीन मार्च को योगदान देंगे।

chat bot
आपका साथी