न रिश्वत लूंगा और न ही देने की पेशकश करुंगा

सेल कोलियरीज डिवीजन चासनाला कोलियरी के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय प्रांगण में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:56 PM (IST)
न रिश्वत लूंगा और न ही देने की पेशकश करुंगा
न रिश्वत लूंगा और न ही देने की पेशकश करुंगा

संस, चासनाला : सेल कोलियरीज डिवीजन चासनाला कोलियरी के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय प्रांगण में मंगलवार को सतर्कता विभाग की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि सेल के कार्यपालक निदेशक वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कोलियरी के सभी अधिकारी, कर्मी, यूनियन प्रतिनिधि व सुरक्षा जवानों को सत्य-निष्ठा के साथ दैनिक कार्य करने की प्रतिज्ञा दिलाई। सभी ने एक स्वर से राष्ट्र के उत्तरोत्तर विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

निदेशक ने कहा कि भ्रष्टाचार हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक व सामाजिक प्रगति की बाधाओं में से एक है। इसके लिए सरकार, नागरिकों, निजी क्षेत्र जैसे सभी हितधारकों को भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है। कहा कि मैं न तो रिश्वत लूंगा और न ही रिश्वत देने की पेशकश करुंगा। पारदर्शिता, जवाबदेही और निष्पक्षता के आधार पर अच्छे कारपोरेट गवर्नेस के लिए प्रतिबद्ध होंगे। संचालन वरीय प्रबंधक सतर्कता राजू प्रसाद शर्मा ने किया।

मौके पर सेल के मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक व प्रशासन संजय तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी चासनाला व जीतपुर मो अदनान, राकेश नेहारिया, अनिमेष माजी, उदय कुलकर्णी, एएनजी हेंब्रम, संजय कुमार, अजय कुमार, आदित्य सिंह, अजय चौधरी, जसीम अहमद, विद्याभूषण पांडेय, केएम तिवारी, वरुण कुमार, पंकज मंडल, केपी महतो, पंकज कुमार, डा. एस समादर, चिन्मय बंसल, सोमेन मिश्रा, शैलेश कुमार, संजय चौधरी, राजीव पांडेय, अखिलेश कुमार, शशिकांत मिश्रा, ब्रजभूषण मिश्रा, नीरज मिश्रा आदि थे।

---------------

प्रबंधन लोगों को परेशान करना छोड़ दे : रागिनी

संस, तिसरा : घनुडीह दुर्गा मंडप में मंगलवार को भाजपा व जमसं की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया। भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहा कि प्रबंधन यहां के लोगों को परेशान करना छोड़ दे। कहा कि घर-घर में नल और जल पहुंचाने की योजना धीमी गति से चल रही है। इसके लिए झारखंड सरकार व कांग्रेस के लोग जिम्मेवार हैं। कुजामा कोलियरी के पास शुरू होने वाली आउटसोर्सिंग परियोजना में यहां के युवकों व महिलाओं को नियोजन में प्राथमिकता देनी होगी। कई लोगों ने भाजपा व जमसं का दामन थामा। अध्यक्षता उपेंद्र कुमार सिंह व संचालन सेलो पासवान ने किया। कुजामा नई कमेटी का गठन किया गया। संजू वर्मा अध्यक्ष, गुड्डू सिंह, संजय महतो, शंभू वर्मा उपाध्यक्ष, सेलो पासवान सचिव, शुभम निषाद, अर्जुन निषाद, रंजीत बाउरी सहायक सचिव, जितेंद्र निषाद संगठन सचिव, राजेश यादव कोषाध्यक्ष, गणेश निषाद सह कोषाध्यक्ष चुने गए। मौके पर उपेंद्र सिंह, शिवकुमार सिंह, अजय निषाद, अर्जुन निषाद आदि थे।

chat bot
आपका साथी