18+ Vaccination Drive: वैक्सीन की कमी से बंद होने लगे धनबाद के सेंटर, यहां देखें आज किन-किन स्थानों पर लगेगा टीका

धनबाद में 10 प्रखंड हैं। इनमें सिर्फ एक प्रखंड बाघमारा सेंटर पर 18 प्लस को टीका लगेगा। शहरी क्षेत्र में धनबाद और झरिया अंचल में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। 25 केंद्रों को बंद कर दिया गया है। सिर्फ 10 जगहों पर कोरोना रोधी वैक्सीन दिया जाएगा।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:36 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:36 AM (IST)
18+ Vaccination Drive: वैक्सीन की कमी से बंद होने लगे धनबाद के सेंटर, यहां देखें आज किन-किन स्थानों पर लगेगा टीका
धनबाद में कोरोना वैक्सीन की कमी ( प्रतीकात्मक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। दो दिन पहले शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और धनबाद के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना के हालात की उपायुक्त उमाशंकर सिंह के साथ ऑनलाइन समीक्षा की थी। उन्होंने कहा था कि धनबाद में टीका की कमी नहीं होने दी जाएगी। लेकिन इसके दो दिन बाद ही टीका की कमी दिखने लगी है। नतीजतन, 18 + टीकाकरण केंद्रों की संख्या घटा दी गई है। धनबाद में 35 केंद्रों पर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीका लग रहा था। 25 केंद्रों को बंद कर दिया गया है। मंगलवार 18 मई को सिर्फ 10 केंद्रों पर ही टीका लगेगा। टीका की कमी के कारण युवाओं के उत्साह पर ब्रेक लग गया है। युवा दिन भर स्लॉट बुक करने के लिए स्मार्ट पर लगे रहते हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है। 45 वर्ष से आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण की स्थिति पहले ही लचर हो चुकी है। निजी अस्पतालों को टीकाकरण अभियान से अलग कर दिया गया है। और ज्यादातर सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर टीका ही नहीं है। 

सुबह 9 से 5 बजे तक टीकाकरण का समय

धनबाद में 10 प्रखंड हैं। इनमें सिर्फ एक प्रखंड बाघमारा सेंटर पर 18 प्लस को टीका लगेगा। शहरी क्षेत्र में धनबाद और झरिया अंचल में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। मंगलवार को 18 से 44 वर्ष के बीच के लोगों को मात्र 10 जगहों पर कोरोना रोधी वैक्सीन दिया जाएगा। वही 45 से 59 वर्ष के लोगों के लिए 17 जगहों पर टीका लगाया जाएगा। जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ विकास राणा ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक क्या करण की प्रक्रिया चल रही है। 18 से 44 वर्ष के बीच के वैसे लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें टीका लगाया जाएगा। वही 44 से 59 वर्ष के लोगों को प्रथम डोज दिया जाएगा। जिन्होंने को वैक्सीन लिया है उन्हें दूसरा दोष दिया जाएगा। लेकिन जिन्होंने कोवि शील्ड लिया है, उन्हें 3 महीने के बाद दूसरा डोज लगाया जाएगा। मुख्यालय से अधिक वैक्सीन की मांग की गई है। टीका आते ही इसकी संख्या बढ़ा दी जाएगी। 

     18 + को इन सेंटरों पर लगेगा टीका

धनबाद अल इसलाह स्कूल वासेपुर गुजराती स्कूल बैंक मोड़ शंभू धर्मशाला में पुराना बाजार बाघमारा सीएचसी बाघमारा टू सीएसटी बाघमारा 3 झरिया शहरी स्वास्थ्य केंद्र सिंदरी बीसीसीएल हॉस्पिटल भौरा मिनी आईटीआई झरिया चासनाला विवाह मंडप सीआईएसआर बस्ता कोला

      45 प्लस इन सेंटरों पर लेंगे टीका धनबाद सदर : रेडक्रॉस भवन व राजकमल स्कूल बलियापुर : बलियापुर सीएचसी बाघमारा : सीएचसी बाघमारा टुंडी : मनियाडीह, मैरनवाटांड़ तोपचांची : सीएचसी तोपचांची, गोमोह झरिया : पीएचसी झरिया व सहरपुरा निरसा : बीआरसी निरसा सीएचसी 2 व चिरकुंडा गोविंदपुर :सीएचसी गोविंदपुर वन और टु

chat bot
आपका साथी