Covid Vaccination News: आज टीका के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर, 87 जगहों पर होगा टीकाकरण...देख‍िए पूरी ल‍िस्‍ट

गुरुवार की रात धनबाद को 22000 को कोविशील्ड मिलने के बाद अब से कुछ ही देर में 87 जगहों पर टीकाकरण शुरू होगा। इन सभी टीकाकरण केंद्रों पर स्टोर रूम से वैक्सीन भेज दिया गया है। आज टीका के लिए लोगों को विभिन्न जगहों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 10:44 AM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 11:07 AM (IST)
Covid Vaccination News: आज टीका के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर,  87 जगहों पर होगा टीकाकरण...देख‍िए पूरी ल‍िस्‍ट
आज टीका के लिए लोगों को विभिन्न जगहों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद: गुरुवार की रात धनबाद को 22000 को कोविशील्ड मिलने के बाद अब से कुछ ही देर में 87 जगहों पर टीकाकरण शुरू होगा। इन सभी टीकाकरण केंद्रों पर स्टोर रूम से वैक्सीन भेज दिया गया है। आज टीका के लिए लोगों को विभिन्न जगहों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। इसमें 18 से 44 वर्ष 45 से 59 वर्ष और 60 से ऊपर के लड़कों के लिए वैक्सीन आया है। जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ विकास राणा ने बताया कि तमाम जगहों पर तैयारियां पूरी कर ली गई है सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाया जाएग। उन्होंने बताया कि टीकाकरण केंद्रों पर कई लोग कतार में नहीं खड़ा होना चार हैं। ऐसे लोगों से अपील है शांति बनाए रखें। किसी भी परिस्थिति में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करना संक्रमण को नेता देने के बराबर है। टीकाकरण केंद्रों पर ऐसी स्थिति देखी जा रही हैं इसकी जिम्मेदारी खुद यहां आने वाले लोगों की है। उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर आधार कार्ड और अपना मोबाइल नंबर लाने की अपील की है। ताकि ऑन द स्पॉट उनका रजिस्ट्रेशन किया जा सके।

सेंटर का नाम-उम्र-ऑनलाइन प्रथम डोज- ऑनलाइन दूसरा डोज- ऑनस्पोट पहला डोज- ऑनस्पोट दूसरा डोज

धनबाद सदर

केंद्र का नाम उम्र आन लाइन पहला डोज, आन लाइन दूसरा डोज, आन स्पाट, आन स्पॉट दूसरा, कुल

रेड क्रॉस-18 प्लस व 45 प्लस-20-20-60-200

सदर अस्पताल-18 से 45 तक-1-0-399-0

यूपीएचसी शिवपुरी भूली-18 प्लस व 45 प्लस-10-40-90-60

पंचायत भवन सियालगुदरी-18 प्लस व 45 प्लस-10-30-20-140

पंचायत भवन नवाडीह-18 प्लस व 45 प्लस-10-20-100-70

सीसीडब्ल्यूडी सरायढेला-18 प्लस व 45 प्लस-10-20-100-70

जिला स्कूल बाबूडीह-18 प्लस व 45 प्लस-10-10-90-90

पंचायत सचिवालय जोगता-18 प्लस व 45 प्लस-10-30-60-50

बाल कल्याण ट्रस्ट अशोक नगर-18 प्लस व 45 प्लस-10-10-190-90

गुजराती स्कूल बैंक मोड़ -18 प्लस व 45 प्लस-10-10-120-60

वार्ड विकास केंद्र साउथ बलिहारी-18 प्लस व 45 प्लस-10-30-10-100

यूपीएचसी कनकनी-18 प्लस व 45 प्लस-10-30-90-70

मीडिल स्कूल केंदुआडीह-18 प्लस व 45 प्लस-10-30-90-70

मटकुरिया-18 प्लस व 45 प्लस-10-10-50-130

अल इस्लाह स्कूल वासेपुर-18 प्लस व 45 प्लस-10-10-150-30

कमलोदय भवन गांधी नगर-18 प्लस व 45 प्लस-10-30-70-90

सदर अस्पताल कोवैक्सीन-18 से 45 तक-1-1-149-149

रेड क्रॉस कोवैक्सीन-45 प्लस-1-1-149-149

एसएनएमएमसीएच पीजी ब्लॉक कोवैक्सीन-45 प्लस-1-1-149-149

आइएसएम कोवैक्सीन -45 प्लस-1-1-99-99

बलियापुर

सीएचसी बलियापुर-18 प्लस और 45 प्लस- 2-2-98-98

आमटाल पंचायत भवन-18 प्लस और 45 प्लस- 2-2-98-98

अलकडीहा पंचायत भवन-18 प्लस और 45 प्लस- 2-2-98-98

प्रधानखंटा मीडिल स्कूल-18 प्लस और 45 प्लस- 1-1-49-49

परसबनिया पंचायत भवन-18 प्लस और 45 प्लस- 1-1-99-99

एसीसी सिंदरी-18 प्लस और 45 प्लस- 2-2-98-98

मोबाइल टीम बलियापुर-18 प्लस और 45 प्लस- 1-1-49-49

कुसमाटांड़ पंचायत भवन-18 प्लस और 45 प्लस- 1-1-49-49

बाघमारा

गोविंदपुर मीडिल स्कूल लूसाडीह- 45 प्लस- 0-1-0-149

रघुनाथपुर पंचायत सचिवालय- 45 प्लस- 0-1-0-199

बेहराकुदुर पंचायत सचिवालय- 45 प्लस- 0-1-0-149

बहियारडीह पंचायत सचिवालय - 45 प्लस- 0-1-0-149

मंदरा पंचायत सचिवालय- 45 प्लस- 0-1-0-99

टुंडी सरकारी स्कूल- 45 प्लस- 0-1-0-149

कुमारजोरी पंचायत सचिवालय- 45 प्लस- 0-1-0-249

रंगुनी पंचायत सचिवालय- 45 प्लस- 0-1-0-149

पाथरगढ़िया पंचायत भवन- 45 प्लस- 0-1-0-199

महुदा पंचायत सचिवालय- 45 प्लस- 0-1-0-99

सिंगरा पंचायत सचिवालय- 45 प्लस- 0-1-0-99

छोटानगरी लेफ्रोसी हाउस तेतुलमारी- 45 प्लस- 0-1-0-99

तेतुलिया पंचायत सचिवालय- 45 प्लस- 0-1-0-149

हाथुडीह पंचायत सचिवालय- 45 प्लस- 0-1-0-199

बीसीसीएल हॉस्पिटल तिलाटांड़ - 45 प्लस- 1-1-49-199

पीएचसी जोगता- 45 प्लस- 0-1-0-299

सीएचसी बाघमरा- 45 प्लस- 25-25-50-150

पीएचसी राजगंज- 18 प्लस व 45 प्लस-1-1-99-199

सीएचसी बाघमरा- 18 से 45 तक- 50-0-200-0

--------

गोविंदपुर

सीएचसी गोविंदपुर - 18 प्लस व 45 प्लस- 25-25-75-75

मोबाइल टीम गोविंदपुर- 18 प्लस व 45 प्लस- 25-25-75-75

जेयलगोढा पंचायत भवन- 18 प्लस व 45 प्लस- 25-25-75-75

बाघसुमा पंचायत भवन- 18 प्लस व 45 प्लस- 25-25-75-75

संत निरंकारी भवन बरवाअड्डा- 18 प्लस व 45 प्लस- 25-25-75-75

-------

झरिया

एसपीएम शहरपुरा- 18 प्लस व 45 प्लस- 0-1-0-299

विवाह मंडप चासनाला- 18 प्लस व 45 प्लस- 0-1-0-149

रेलवे हॉस्पिटल पाथरडीह- 18 प्लस व 45 प्लस- 0-1-0-299

बीसीसीएल हॉस्पिटल जयरामपुर - 18 प्लस व 45 प्लस- 0-1-0-149

बीसीसीएल हॉस्पिटल जेयलगोढ़ा - 18 प्लस व 45 प्लस- 0-1-0-249

यूपीएचसी राजबाड़ी- 18 प्लस व 45 प्लस- 0-1-0-249

बीसीसीएल हॉस्पिटल भौरा- 18 प्लस व 45 प्लस- 0-1-0-199

पंचायत भवन बस्ताकोला- 18 प्लस व 45 प्लस- 0-1-0-249

यूसीएचसी सिंदरी- 18 प्लस व 45 प्लस- 1-0-299-0

डीएवी स्कूल बनियाहीर- 18 प्लस व 45 प्लस- 1-0-299-0

मिनी आइटीआइ झरिया- 18 प्लस व 45 प्लस- 1-0-299-0

मोबाइल टीम - 18 प्लस व 45 प्लस- 0-1-0-149

----------

निरसा

बीआरसी निरसा सीएचसी-18 प्लस व 45 प्लस-2-3-98-97

पीएचसी चिरकुंडा-18 प्लस व 45 प्लस-2-3-98-97

प्रसाद मीडिल स्कूल -18 से 45 -2-3-185-10

डिनोबली स्कूल मैथन-18 से 45 -2-3-185-10

पंचायत भवन पाथरकुंआ-18 से 45 -2-3-185-10

पंचायत भवन खुशरी-45 प्लस -1-2-50-97

पंचायत भवन कलियासोल-45 प्लस -1-2-50-97

पंचायत भवन वृंदावनपुर-45 प्लस -2-3-75-120

पंचायत भवन डुमरकुंडा नोर्थ-45 प्लस -2-3-75-120

पंचायत भवन आमकुरा-45 प्लस -2-3-75-120

मोबाइल टीम निरसा-45 प्लस -0-1-75-124

मोबाइल टीम एग्यारकुंड-45 प्लस -0-1-75-124

मोबाइल टीम कलियासोल-45 प्लस -0-1-75-124

-------

तोपचांची

ओल्ड हॉस्पिटल तोपचांची- 18 प्लस व 45 प्लस- 15-0-65-0

ओल्ड हॉस्पिटल तोपचांची- 18 प्लस व 45 प्लस- 0-10-0-60

एपीएचसी गोमो- 18 प्लस व 45 प्लस- 15-0-65-0

एपीएचसी गोमो- 18 प्लस व 45 प्लस- 0-10-0-60

पंचायत भवन सिंगढाहा- 18 प्लस व 45 प्लस- 15-10-25-50

पंचायत भवन हरिहरपुर- 18 प्लस व 45 प्लस- 15-10-25-50

--------

टुंडी

सीएचसी टुंडी - 18 प्लस व 45 प्लस- 1-0-99-100

मनियाडीह- 18 प्लस व 45 प्लस- 1-0-79-20

खरमो- 18 प्लस व 45 प्लस- 1-0-79-70

मोबाइल टीम पूर्वी टुंडी - 18 प्लस व 45 प्लस- 1-0-79-70

chat bot
आपका साथी