कनकनी स्वास्थ्य व कल्याण केंद्र में 18 वर्ष से अधिक आयु वालों का नहीं शुरू हुआ टीकाकरण Dhanbad News

कनकनी स्वास्थ्य एंव कल्याण केंद्र में 18 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों को टीकाकरण शुरू नहीं हुआ। वहीं दूसरी ओर 45 वर्ष से अधिक आयु वाले का एक दिन टीकाकरण होने के बाद बंद हो गया है। अब तीन किलोमीटर दूर करकेंद शहरी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टिका लगवाना पड़ेगा।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 01:25 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:35 PM (IST)
कनकनी स्वास्थ्य व कल्याण केंद्र में 18 वर्ष से अधिक आयु वालों का नहीं शुरू हुआ टीकाकरण  Dhanbad News
कनकनी स्वास्थ्य एंव कल्याण केंद्र में 18 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों को टीकाकरण शुरू नहीं हुआ। (फाइल फोटो)

लोयाबाद, जेएनएन। कनकनी स्वास्थ्य एंव कल्याण केंद्र में 18 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों को टीकाकरण शुरू नहीं हुआ। वहीं दूसरी ओर 45 वर्ष से अधिक आयु वाले का एक दिन टीकाकरण होने के बाद बंद हो गया है। 18 वर्ष से अधिक आयु वाले को अब तीन किलोमीटर दूर करकेंद शहरी  स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टिका लगवाना पड़ेगा। दुसरे डोज लगाने से पहले जांच के लिए स्वाब लिए जाने के कारण मात्र 11 लोग ही टीका लगाया था। कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दुसरे डोज के समय बढ़ा दिया गया है। बहुत से लोगों का दुसरे डोज का समय अभी नहीं हुआ है हालांकि पहला डोज लेने वाले लोगों को दुसरा डोज लेने के लिए उनके मोबाइल पर लगातार मैसेज आ रहे है। यदि इस केंद्र में टीकाकरण शुरू नहीं हुआ तो करीब 20 हजार लोगों को दुसरी  जगह जा कर टीका लेना पडेगा। लोयाबाद कनकनी,मदनाडीह,सेंद्रा बांसजोडा  एकडा आदि क्षेत्र के लोगों  ने स्वास्थ्य विभाग से कनकनी स्वास्थ्य एंव कल्याण केंद्र में दुसरे डोज के साथ साथ 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए  टिका करण शुरू कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी