कोरोना वायरस रोकने को झरिया में टीकाकरण तेज

जासं झरिया विश्व व्यापी कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए सरकार प्रशासन की ओर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:28 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:28 PM (IST)
कोरोना वायरस रोकने को झरिया में टीकाकरण तेज
कोरोना वायरस रोकने को झरिया में टीकाकरण तेज

जासं, झरिया : विश्व व्यापी कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए सरकार, प्रशासन की ओर से कार्रवाई तेज कर दी गई है। झरिया के विभिन्न सरकारी अस्पतालों व सामाजिक संस्थाओं की ओर से प्रमुख स्थानों पर शनिवार से टीकाकरण अभियान चलाकर शिविर लगाया गया है। शिविर में सभी लोगों व महिलाओं को आधार कार्ड लेकर जाना होगा। अग्रवाल धर्मशाला में झरिया मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट व अन्य संस्थाओं के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 सुरक्षा सप्ताह के तहत टीकाकरण शिविर लगाया गया। शिविर 16 अप्रैल तक चलेगा। 10.30 बजे से 45 वर्ष की आयु से ऊपर वाले सभी लोगों का निश्शुल्क कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। प्रतिदिन दो सौ लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। जगह-जगह प्रशासन जागरूकता भी फैला रही है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। संक्रमण की संख्या लगातार जिले में बढ़ रही है।

झरिया चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से रविवार को चार नंबर टैक्सी स्टैंड स्थित श्री राम इन में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण शिविर सुबह 10:30 बजे से शाम चार बजे तक दो दिनों तक चलेगा। ऊपर राजबाड़ी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भी एक पखवारा से कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है। डॉ. अभिजीत सिंह ने कहा कि अब तक यहां लगभग दो हजार से अधिक लोगों को टीका दिया जा चुका है। सभी लोगों से टीका जरूर लगाने की अपील की। झरिया के गुजराती हिदी उच्च विद्यालय, चासनाला स्थित झरिया सह जोड़ापोखर सीएचसी में भी कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है। इसके अलावा झरिया के अन्य केंद्रों में भी टीकाकरण का शिविर लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी